Jammu and Kashmir: पुंछ में एसआईए की छापेमारी, नार्को-आतंकवाद के विरुद्ध सख्त कार्रवाई

Jammu-Kashmir News
Jammu and Kashmir: पुंछ में एसआईए की छापेमारी, नार्को-आतंकवाद के विरुद्ध सख्त कार्रवाई

SIA Raid in Poonch: जम्मू। जम्मू-कश्मीर में राज्य जांच एजेंसी (एसआईए) ने पुंछ जिले में नार्को-आतंकवाद से जुड़े मामलों की जांच के तहत कई स्थानों पर छापेमारी की है। यह कार्रवाई शुक्रवार को की गई, जिसका उद्देश्य आतंकियों के नेटवर्क को आर्थिक रूप से कमजोर करना और मादक पदार्थों से जुड़ी गतिविधियों पर अंकुश लगाना था। Jammu-Kashmir News

कई संदिग्ध हिरासत में

पिछले कुछ समय से पाकिस्तान द्वारा मादक पदार्थों के माध्यम से आतंकवाद को पोषित करने की रणनीति अपनाई जा रही है। ड्रग्स की तस्करी से प्राप्त धन का उपयोग आतंकी गतिविधियों के संचालन, हथियारों की खरीद और आतंकी संगठन को आर्थिक सहायता देने में किया जा रहा है। इससे पहले 17 मई को भी एसआईए ने उत्तर और मध्य कश्मीर में 11 स्थानों पर छापे मारे थे। वहीं, 11 मई को अनंतनाग, पुलवामा, कुलगाम और शोपियां जिलों में 20 ठिकानों पर छापेमारी हुई थी। इन कार्रवाइयों का उद्देश्य स्लीपर सेल मॉड्यूल का भंडाफोड़ करना था, जो छिपकर आतंकी गतिविधियों में संलिप्त थे।

संचार के लिए एन्क्रिप्टेड प्लेटफॉर्म का उपयोग | Jammu-Kashmir News

जांच में यह तथ्य सामने आया कि संदिग्ध व्हाट्सएप, टेलीग्राम और सिग्नल जैसे एन्क्रिप्टेड संदेश प्लेटफॉर्म के माध्यम से सुरक्षा बलों और संवेदनशील प्रतिष्ठानों से संबंधित गोपनीय जानकारी साझा कर रहे थे। एसआईए ने इस पर एक आधिकारिक बयान भी जारी किया, जिसमें बताया गया कि छापे विभिन्न धाराओं के अंतर्गत दर्ज मामलों की जांच के तहत किए गए। अधिकारियों के अनुसार, छापेमारी के दौरान कई संदिग्धों को हिरासत में लिया गया और आपत्तिजनक सामग्री जब्त की गई। प्रारंभिक पूछताछ में यह स्पष्ट हुआ कि ये लोग आतंकी संगठनों के सहयोगी थे, जो भारत विरोधी विचारधारा का प्रचार कर रहे थे। उनका उद्देश्य न केवल देश की संप्रभुता और अखंडता को चुनौती देना था, बल्कि सांप्रदायिक वैमनस्य और अस्थिरता को भी बढ़ावा देना था। Jammu-Kashmir News

Earthquake Tibet: तिब्बत सहित कई देशों में हिली धरती, लोग घबराकर भागे घरों से बाहर