यातायात पुलिस श्रीगंगानगर मार्ग पर लगवा रही साइन बोर्ड
Traiffic Rules: हनुमानगढ़। आमजन को यातायात नियमों की पालना के प्रति जागरूक करने के मकसद से यातायात पुलिस की ओर से जंक्शन शहर में श्रीगंगानगर मार्ग के बीच बने डिवाइडर पर साइन बोर्ड लगाए जा रहे हैं। गुरुवार को रोडवेज बस डिपो के पास से साइन बोर्ड लगाने के कार्य की शुरुआत हुई। इस मौके पर यातायात शाखा प्रभारी अनिल चिन्दा ने बताया कि यातायात नियमों की पालना के लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार आमजन सुरक्षित रहे, जीवन सुरक्षित रहे, इसके लिए जागरूकता के लिए जंक्शन में रोडवेज बस डिपो से लेकर श्रीगंगानगर रोड पर बने अण्डरपास व इसके बाद अग्रसेन चौक तक डिवाइडर के बीच रोड सेफ्टी साइन बोर्ड लगाए जा रहे हैं ताकि आमजन इन्हें देखकर यातायात नियमों की पालना करने के लिए जागरूक हो। Hanumangarh News
इन बोर्ड पर हेलमेट लगाओ, जान बचाओ, शराब पीकर वाहन न चलाएं, चलते वाहन में मोबाइल फोन पर बात न करें जैसे स्लोगन लिखवाए गए हैं। यातायात शाखा प्रभारी चिन्दा ने कहा कि कई बार सड़क पर एक्सीडेंट हो जाता है। आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो जाती है। लेकिन भीड़ एकत्रित करने की बजाए गम्भीर रूप से घायल व्यक्ति को तत्काल अस्पताल पहुंचाएं ताकि उसका जीवन बचाया जा सके। इस संबंध में भी जागरूकता के लिए बोर्ड लगाकर उन पर स्लोगन लिखवाए गए हैं। उन्होंने आमजन से यातायात नियमों की पालना करने की अपील करते हुए बताया कि आगामी दिनों में रेडियम भी लगाए जाएंगे। Hanumangarh News