अमेरिका में सिख छात्र को कृपाण रखने पर किया गिरफ्तार

 एडवोकेट धामी ने की निंदा

अमृतसर। (सच कहूँ न्यूज) शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने अमेरिका के नॉर्थ कैरोलिना चार्लोट विश्वविद्यालय में सिख छात्र को कृपाण रखने पर पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने के मामले की कड़ी निंदा की है। धामी ने शनिवार को कहा कि कृपाण सिख धर्म के पांच ककारों (धार्मिक चिह्न) में से एक है और सिख परंपरा के अनुसार अमृतधारी सिख ककारों को हमेशा अपने पास रखने के लिए बाध्य है। सिख अमृतधारी छात्र का ककार रखने के लिए अपमान करना सिखों के धार्मिक अधिकारों का एक हनन है। एसजीपीसी अध्यक्ष ने कहा अमेरिकी सरकार को आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने विदेश मंत्री डॉ. एस जय शंकर और अमेरिका में भारतीय राजदूत तरनजीत सिंह संधू से अपील की कि इस मामले पर ध्यान दें और सुनिश्चित करें कि भविष्य में सिखों की धार्मिक भावनाएं आहत न हों।

यह भी पढ़ें:– अंबाला में स्वाइन फ्लू के 2 केस मिले

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here