बस है मगर टिकट काटने के लिए नहीं परिचालक

अप्रैल माह से ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित की जानी है मिनी बस

  • ओवरटाइम बंद होने से परिचालकों की हुई कमी

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा सरकार की घोषणा के अनुसार सरसा रोडवेज डिपो को नई मिनी बसें तो अलाट हो चुकी है, परंतु इनके संचालन के लिए परिचालकों को ढूंढ़ना पड़ रहा है। डिपो में चार मिनी बसें आ चुकी है और 11 अन्य बसें आनी है। अब इन बसों को सड़क पर उतारने की बजाय वर्कशाप में खड़ा कर दिया गया है। बता दें कि हरियाणा सरकार ने रोडवेज बेड़े में प्रत्येक जिले को मिनी बसें संचालित करने के लिए 128 बसों की खरीद की है, जिसके तहत सरसा को भी 15 नई मिनी बसें मिल रही है। स्थानीय अधिकारियों के अनुसार वर्तमान में जिले में पांच मिनी बसें पहले से संचालित है। इन बसों के आने के बाद जिले के सभी छोटे व संकरे रास्तों पर बनें गांवों को मिनी बसों के माध्यम से जिला मुख्यालय तक जोड़ने का काम किया जाना है। इससे ना केवल रोडवेज की आय में बढ़ोत्तरी होगी वहीं आमजन को भी सुविधा मिल सकेगी।

यह भी पढ़ें:– गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों के बंद करने के निर्णय पर रोष

परिचालक उपलब्ध न होने से आ सकती है समस्या रोडवेज के पास मिनी बसों को चलाने में परिचालक उपलब्ध न होने की समस्या सामने आ रही है। (Sirsa) स्थानीय डिपो के पास चालक तो मौजूद है परन्तु ओवरटाइम सिस्टम न होने के कारण परिचालकों को मिनी बस संचालन में लगाना मुश्किल हो रहा है। दरअसल सरसा डिपो से रोजाना दिल्ली, गुरूग्राम, पानीपत, राजस्थान सहित लम्बे मार्ग पर जाने के लिए बसें रवाना होती है। इनमें लगे चालक व परिचालक को रेस्ट देना भी जरूरी होता है। जिसमें सप्ताह में चार दिन का परिचालक से काम लेने व तीन दिन का रेस्ट देने का प्रावधान है। प्रतिदिन रोडवेज के पास 50 से 60 की संख्या में परिचालक रेस्ट पर रहते है। ऐसे में इन्ही परिचालकों को मिनी बसों के संचालन में लगाया जाना है।

सरकार की ओर से 15 मिनी बसें सरसा जिले को दी गई है। 11 बसे पंचकूला में तैयार थी जिसमें से चार पहुंच चुकी है। शेष भी जल्दी ही पहुंच जाएंगी जिन्हें कागजी कार्रवाई के बाद सड़कों पर उतार दिया जाएगा।
                                                                             – के आर कौशल, जीएम, हरियाणा रोडवेज, सरसा

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here