सरसा (सच कहूँ न्यूज)। जिले का एक भगौड़ा बदमाश अरमान यूपी के सहारनपुर में पुलिस मुठभेड़ में पकड़ा गया है। सहारनपुर के एसएसपी आशीष तिवारी ने बताया कि बीती रविवार रात को सहारनपुर के पुलिस थाना गागलहेड़ी प्रभारी अपनी टीम के साथ कोलकी टोल प्लाजा हाईवे पुल के पास संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान यमुनानगर की ओर से बिना नंबर की काली स्प्लेंडर बाइक पर सवार तीन संदिग्ध युवक आते दिखाई दिए। पुलिस को देख बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी और खजुरी-अकबरपुर रोड की तरफ भागने लगे।
पुलिस टीम ने उनका पीछा किया। काउंटर अटैक में पुलिस की गोली एक बदमाश के दोनों पैरों में लगी, जिससे वह घायल होकर गिर पड़ा। पुलिस ने उसे अरेस्ट कर लिया। उसके साथी दो अन्य बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल की तरफ भाग गए। गिरफ्तार बदमाश की पहचान जिला सरसा के डबवाली के चौटाला गांव निवासी अरमान उर्फ सिप्पी के रूप में हुई है। फिलहाल वह नरेंद्र होम्स थाना संगरिया, जिला हनुमानगढ़ (राजस्थान) में रह रहा था। घायल बदमाश को पुलिस ने अस्पताल में दाखिल कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस के अनुसार, सरसा की चौटाला चौकी में साल 2023-24 में आरोपी अरमान उर्फ सिप्पी के खिलाफ एनडीपीएस के तीन मामले दर्ज है, जिनमें वह भगौड़ा घोषित किया हुआ था। पुलिस को इसकी काफी समय से तलाश थी। साल 2021-22 में भी एनडीपीएस के दो मामले दर्ज है।