सिरसागंज पुलिस ने कुख्यात हिस्ट्रीशीटर मुखिया के बीच मुठभेड़, पैर में गोली लगने से घायल होकर गिरफ्तार

Sirsaganj News
Sirsaganj News: सिरसागंज पुलिस ने कुख्यात हिस्ट्रीशीटर मुखिया के बीच मुठभेड़, पैर में गोली लगने से घायल होकर गिरफ्तार

सिरसागंज (सच कहूँ/अशोक कुमार)। Sirsaganj News: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित के निर्देशन और विशेष चेकिंग अभियान के तहत रविवार रात थाना सिरसागंज पुलिस और कुख्यात अपराधी मुखिया पुत्र लायक सिंह के बीच मुठभेड़ हो गई। आत्मरक्षार्थ की गई पुलिस की जवाबी फायरिंग में हिस्ट्रीशीटर के पैर में गोली लग गई, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर पुलिस अभिरक्षा में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। थाना सिरसागंज पुलिस टीम सूरजपुर दुगमई नहर के पास चेकिंग कर रही थी। तभी नगला खंगर की ओर से एक संदिग्ध अपाचे बाइक सवार आता दिखा। रुकने का इशारा करने पर उसने भागने का प्रयास किया और पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में आरोपी घायल हो गया और मौके पर दबोच लिया गया। Sirsaganj News

गिरफ्तार आरोपी मुखिया पुत्र लायक सिंह निवासी गिहार कॉलोनी सिरसागंज के कब्जे से 315 बोर का तमंचा,जिंदा खोखा कारतूस तथा चोरी की काले रंग की अपाचे मोटरसाइकिल बरामद की गई है। आरोपी के खिलाफ जनपद के विभिन्न थानों में 20 से अधिक गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें लूट, गैंगस्टर, आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट और आबकारी अधिनियम से जुड़े मामले शामिल हैं। उसके खिलाफ न्यायालय से NBW और 82 वारंट भी जारी था।

आरोपी का आपराधिक इतिहास मुखिया पर टूंडला, शिकोहाबाद, रसूलपुर, बारादरी (बरेली) और सिरसागंज थानों में संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। इनमें लूट, हत्या का प्रयास, गैंगस्टर एक्ट, आर्म्स एक्ट, आबकारी अधिनियम और एनडीपीएस एक्ट जैसी धाराएँ शामिल हैं। गिरफ्तार करने वाली टीम थाना प्रभारी वैभव कुमार के नेतृत्व में उ0नि0 अशोक कुमार, उ0नि0 भैय्यालाल, उ0नि0 राजनारायण समेत 13 पुलिसकर्मियों की टीम ने इस सफल कार्रवाई को अंजाम दिया। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और आगे की कार्रवाई में जुटी है। Sirsaganj News

यह भी पढ़ें:– Mission Shakti: निगम में महिला आगंतुकों की समस्याओं को दें  प्राथमिकता: विक्रमादित्य सिंह मलिक