अशोक कुमार पत्रकार सिरसागंज फिरोजाबाद। सिरसागंज थाना सिरसागंज पुलिस ने एक शातिर अपराधी रॉकी उर्फ बंबा को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया। अभियुक्त कई मुकदमों में वांछित चल रहा था। पुलिस काफी दिनों से अपराधी की तलाश में लगी हुई थी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद सौरभ दीक्षित के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी सिरसागंज के नेतृत्व में अभियुक्त को पकड़ने के लिए दो टीमों का गठन किया गया।
शुक्रवार की रात्रि में पुलिस ने मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्त को बाके बिहारी ढाबा करहल मैनपुरी रोड़ की तरफ से सिरसागंज की तरफ आ रहा है । तभी पुलिस ने अभियुक्त को चेकिंग के लिए रोका तो अभियुक्त ने पुलिस पर फायरिंग कर दी तभी जवाबी कार्रवाई में अभियुक्त के पैर में गोली लगने से घायल हो गया। अभियुक्त को पुलिस मुठभेड़ के दौरान घायल अवस्था में गिरफ्तार किया। अभियुक्त के कब्जे से 1 अवैध तमंचा 315 बोर जिंदा कारतूस बिना नंबर के चोरी की 1 मोटरसाइकिल तथा 7130 रुपये बरामद किये । घायल अभियुक्त की पहचान रौकी उर्फ बम्बा पुत्र नरेश गिहार निवासी गिहार कॉलोनी कस्बा व थाना सिरसागंज फिरोजाबाद के रूप में हुई। जो थाना सिरसागंज से कई मुकदमे में वांछित चल रहा था। पुलिस ने घायल अभियुक्त को पुलिस अभिरक्षा में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। अभियुक्त पर अपराध के आधा दर्जन मुकदमे पंजीकृत हैं। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी वैभव कुमार,उ0नि0 अशोक कुमार,
उ0नि0 भैय्यालाल, उ0नि0 राजनारायण है0का0 शिवशंकर, है0का0 अमित है0का0 पवन चौधरी, है0का हीरालाल है0का अनिल – का0 बलवीर का0 राहुल पाल थाना सिरसागंज फिरोजाबाद शमिल रहे।