HBSE 10th Result 2025:सरसा का 10वीं का परीक्षा परिणाम इस बार लुढ़का! जानें विभिन्न स्कूलों का परिणाम

Sirsa News

बोर्ड की वेबसाइट भारी ट्रैफिक के चलते हुए बार-बार हुई क्रैश

HBSE 10th Result 2025: सरसा (सच कहूँ/सुनील वर्मा)। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी की ओर से शनिवार को दसवीं कक्षा का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया। पिछले साल के मुकाबले सरसा जिले का दसवीं का परीक्षा परिणाम इस बार 2.31 प्रतिशत कम रहा है। सरसा जिले में परीक्षा परिणाम को लेकर साल 2024 की बात करें तो जिले में बोर्ड परिणाम 95.05 प्रतिशत परणाम रहा था और इस बार दसवीं कक्षा में सरसा जिले में ओवरआल 92.74 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए हैं। ऐसे में सरसा जिला ओवरऑल रिजल्ट में प्रदेशभर में 15वें स्थान पर रहा है। Sirsa News

सरसा जिले से 13270 परीक्षार्थी प्रविष्ठ हुए थे, जिनमें से 12307 उत्तीर्ण हुए। वहीं 688 विद्यार्थी एसेंशियल इम्प्रूवमेंट ऑफ परफॉर्मेंस (र्ई.आई.ओ.पी.) की श्रेणी में आए है यानी इन्हें एक या दो विषयों में सुधार का मौका मिलेगा। इसके अलावा 275 छात्रों को एसेंशियल रिपीट (ईएसएस आर.ई.पी.) की श्रेणी में रखा गया है, जिन्हें अगली बार फिर से पूरी परीक्षा देनी होगी। शनिवार दोपहर को परीक्षा परिणाम जारी होने के साथ ही स्कूल स्टाफ व विद्यार्थी परिणाम देखने में जुट गए। Sirsa News

जिले के 13270 परीक्षार्थी में से 12307 हुए उत्तीर्ण | Sirsa News

हालांकि बारहवीं की तरह दसवीं के परीक्षा परिणाम के दौरान भी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर भारी ट्रैफिक के कारण वेबसाइट कै्रश हो गई। छात्र और अभिभावक लगातार वेबसाइट को रिफ्रेश करते रहे। जिससे सर्वर ओवरलोड हो गया और रिजल्ट देखने में परेशानी आई। वहीं जैसे जैसे विद्यार्थियों ने परीक्षा परिणाम देखा वैसे ही विद्यार्थी खुशी से झूम उठे। विद्यार्थियों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी।

साल-दर-साल यह रहा परिणाम | Sirsa News

साल, फीसदी
2025, 92.74
2024, 95.05
2023, 65.63
2022, 85.36
2021, 100 (कोविड)
2020, 64.51

बेहतरीन रहा जीएसएसएस व एनपीएस नुहियांवाली का परीक्षा परिणाम

ओढ़ां, राजू। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी द्वारा घोषित कक्षा 10वीं के परीक्षा परिणामों में गांव नुहियांवाली के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। विद्यालय की प्राचार्या गुरवंत कौर ने बताया कि कक्षा 10वीं में 33 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी जोकि सभी अच्छे अंकों से उत्तीर्ण हुए हैं। इनमें से 13 विद्यार्थियों ने मेरिट हासिल की है। इन परीक्षा परिणामों में बेटियों ने बाजी मारी है। जिसमें छात्रा बबनदीप ने 91.8 प्रतिशत अंक हासिल कर विद्यालय में प्रथम स्थान हासिल किया है।

वहीं दीपिका ने 90.2 प्रतिशत के साथ द्वितीय तथा छात्र साहिल ने 86.8 प्रतिशत अंकों के साथ तृतीय स्थान हासिल किया है। विद्यार्थियों के इस बेहतर प्रदर्शन पर प्राचार्या ने विद्यार्थियों, उनके अभिभावकों व अध्यापकों को बधाई देते हुए विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। वहीं ग्राम सरपंच सुनीता देवी ने भी विद्यार्थियों व विद्यालय को शुभकामनाएं दीं। वहीं बीते दिनों घोषित कक्षा 12वीं के परीक्षा परिणामों में भी विद्यालय के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया था।

नुहियांवाली के एनपीएस का परीक्षा परिणाम भी बेहतरीन रहा | Sirsa News

वहीं गांव नुहियांवाली के एनपीएस का परीक्षा परिणाम भी बेहतरीन रहा। स्कूल के प्राचार्य अजय कुमार ने बताया कि कक्षा 10वीं में कुल 38 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी जोकि सभी अच्छे अंकों से उत्तीर्ण हुए हैं। इनमें से 26 विद्यार्थियों ने मेरिट हासिल की है। परीक्षा परिणामों में छात्रा रक्षित गोदारा व कशक नेहरा ने 96.4 प्रतिशत अंक के साथ प्रथम, प्रतिभा ने 95.8 प्रतिशत अंक के साथ द्वितीय तथा डिंपल ने 93.2 प्रतिशत अंक के साथ तृतीय स्थान हासिल किया है।

विद्यार्थियों के इस बेहतरीन प्रदर्शन पर स्कूल के निदेशक वकील गोदारा ने कहा कि विद्यार्थियों को उनकी मेहनत का फल मिला है। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि इसी प्रकार इस क्षेत्र में मेहनत-लगन के साथ आगे बढ़ते हुए अपना व अपने परिजनों का नाम रोशन करें।

एनपीएस में विद्यार्थी रक्षित को मिठाई खिलाकर बधाई देते स्कूल प्रबंधन।

न्यू विकास सीनियर सेकेंडरी स्कूल चामल ने फिर मारी बाजी

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। शनिवार को जारी हुए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी के 10वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में न्यू विकास सीनियर सेकेंडरी स्कूल चामल का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा है। स्कूल से 46 विद्यार्थियों में से 19 विद्यार्थियों ने मेरिट और 27 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी से अधिक अंक लेकर परीक्षा पास की।

स्कूल के युवराज सपुत्र वकील चंद गांव चामल ने 479 (96 प्रतिशत)अंक लेकर प्रथम, साहिल कंबोज ढ़ाणी 400 ने 474 (95 प्रतिशत) अंक लेकर द्वितीय स्थान व दीपक कुमार सपुत्र राधेश्याम झोरडऩाली ने 469 (94 प्रतिशत) अंक प्राप्त करके तृतीय स्थान प्राप्त किया। अच्छे परिणाम पर स्कूल संचालक रोशन लाल ने खुशी जताते हुए सभी विद्यार्थियों व अभिभावकों को बधाई दी। स्कूल प्रिंसिपल रजनी अरोड़ा ने बताया कि पिछले वर्षों की तरह इस वर्ष भी स्कूल का परीक्षा परिणाम 100 प्रतिशत रहा और यह सब हमारे स्कूल स्टाफ की मेहनत का नतीजा है।

सतलुज स्कूल में इश्मीत ने किया टॉप

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। श्रीराम न्यू सतलुज सीनियर सेकेंडरी स्कूल सरसा के कक्षा दसवीं का परीक्षा परिणाम शानदार रहा है। स्कूल के 23 विद्यार्थियों ने मेरिट के साथ परीक्षा पास की है। इसमें इश्मीत,रितिका, आकृति, शुभम, मनीष, दिव्या ,खुशी,राधिका, भावना, वंशिका, जसप्रीत,कशिश, आलोक, मुस्कान, पुनीत चौहान, शुभ प्रीत, हैप्पी, स्नेहा ,भावना शर्मा, गुंजन शामिल है।

इसके अलावा 24 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी से परीक्षा उत्तीर्ण की है। विद्यालय की इश्मीत ने 94 प्रतिशत अंक लेकर स्कूल में टॉप किया है। विद्यालय संस्थापिका शशि सचदेवा ने उत्तीर्ण विद्यार्थियों, उनके अभिभावकों व स्टाफ सदस्यों को अच्छे परीक्षा परिणाम के लिए बधाई दी। श्रीमति सचदेवा ने उपस्थित विद्यार्थियों को मिठाई खिलाकर कर बधाई दी। विद्यालय निदेशक श्याम लाल सचदेवा ने भी सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

HBSE 10th Result: 10वीं के परीक्षा में ये चार विद्यार्थी इतने अंक लेकर रहे टॉप, लड़कियों ने मारी बाज…