भाइयों ने बहनों को उपहार देकर रक्षा का लिया संकल्प
Happy Raksha Bandhan:: हनुमानगढ़। भाई-बहन के आपसी स्नेह का प्रतीक रक्षाबंधन त्योहार शनिवार को शहर समेत पूरे जिले में उत्साह के साथ मनाया गया। भाई-बहन के रिश्ते की गर्माहट हर तरफ नजर आई। बहनों ने भाइयों की कलाई पर राखी बांधी। उनके मस्तक पर तिलक कर मिठाई खिलाते हुए मंगल कामना की। इस मौके पर भाइयों ने भी बहनों को उपहार, नकदी आदि भेंट कर उन्हें रक्षा का वचन दिया। शनिवार को सुबह से ही घरों में पर्व की तैयारियां होने लगीं। कई परिवारों में बहनें भाइयों के घर गईं। वहीं कई भाई अपनी बहनों के घर पहुंचे। बहनों ने भाई को राखी बांधी और मिठाई खिलाई। इस प्रकार रक्षाबंधन के पावन पर्व पर भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का जश्न मनाया गया। Hanumangarh News
यह क्रम सुबह से लेकर देर शाम तक चलता रहा। रक्षाबंधन के मौके पर राज्य सरकार की ओर से महिलाओं एवं बालिकाओं को रोडवेज बसों में नि:शुल्क यात्रा करवाई गई। इसके चलते रोडवेज बसों में महिलाओं और लड़कियों की भारी भीड़ देखी गई। अपने भाइयों के घर जाने के लिए बेताब बहनों की भारी भीड़ सुबह से ही बस अड्डों पर उमड़ पड़ी। रविवार को भी बहनें रोडवेज बसों में नि:शुल्क यात्रा कर सकेंगी। इससे पहले राखी और मिष्ठान की खरीदारी शुक्रवार देर रात तक होती रही। शनिवार सुबह फिर दुकानों पर भारी भीड़ लग गई।
शहरों में बस अड्डे से लेकर रेलवे स्टेशन तक लोगों का सैलाब उमड़ा
शहरों में बस अड्डे से लेकर रेलवे स्टेशन तक लोगों का सैलाब उमड़ा हुआ था। रक्षा बंधन को लेकर शहर में काफी चहल-पहल देखी गई। लोग विभिन्न मंदिरों में पूजा-अर्चना करते नजर आए। पूजा-अर्चना के बाद बहनों ने भाई की आरती उतारी और कलाई पर राखी बांधी। इसके बाद मिठाई खिलाई। भाइयों ने भी इस मौके पर बहनों को उपहार दिए। भाई की कलाई पर बहना का प्यार दमक रहा था। कहीं रेशम की डोर से रिश्ता मजबूत हो रहा था, तो कहीं चांदी-मोती की सुनहरी राखियों के साथ जीवनभर रक्षा करने का वचन लिया गया।
भाइयों के माथे पर तिलक सज रहा था और आरती उतारी जा रही थी। इस दौरान जहां एक ओर बहनों का प्यार दिख रहा था, तो दूसरी ओर भाई बहनों को गिफ्ट दे रहे थे। इससे पूर्व शुक्रवार देर शाम तक बहनें एक ओर जहां रक्षाबंधन की तैयारियों में जुटी रहीं वहीं दूसरी ओर भाई उपहार खरीदने में व्यस्त दिखे। सुरक्षा एवं शांति बनाए रखने के लिए पुलिस की टीमें मुस्तैद रहीं। Hanumangarh News