डीके कॉन्वेंट स्कूल में छह दिवसीय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ

Kairana
Kairana: डीके कॉन्वेंट स्कूल में छह दिवसीय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana: सोमवार को कस्बे की टीचर्स कॉलोनी में स्थित दानवीर कर्ण कॉन्वेंट स्कूल में वार्षिक सत्र-2025-26 की छह दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्यालय निदेशक राजकुमार सेन ने फीता काटकर किया। प्रतियोगिता के पहले दिन नर्सरी से प्रथम कक्षा तक के छात्र-छात्राओं ने अलग-अलग खेलों में भाग लेकर अपने हुनर के जलवे दिखाए। विद्यालय कॉर्डिनेटर के.के. गौर ने खेलों में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को मेडल व प्रमाण-पत्र वितरित किये तथा प्रतिभागी छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया।

मंगलवार को प्रतियोगिता के दूसरे दिन द्वितीय ग्रुप में दूसरी व तीसरी कक्षा तथा तृतीय ग्रुप की चौथी व पांचवी कक्षाओं के छात्र-छात्राओं के मध्य कॉम्पिटिशन होगा। स्कूल प्रबंधक संजीव गोयल ने प्रतिभागियों छात्र-छात्राओं को अपना आशीर्वाद प्रदान करते हुए उनकी सफलता की कामना की। इस अवसर पर अमृत गोयल, आरती शर्मा, पूजा शर्मा, श्वेता सैनी, गीता राज, तनु सैनी इशिका सैनी, शांतनु राज, पारुल शर्मा, मनीष थालिया आदि का प्रशंसनीय योगदान रहा। Kairana

यह भी पढ़ें:– पालम विहार क्षेत्र से नगर निगम टीम ने हटाए अतिक्रमण