Haryana Roadways: प्रताप नगर बस स्टैंड पर हरियाणा रोडवेज बस की चपेट में आई 6 छात्राएं एक की मौत

Pratap Nagar News
Pratap Nagar News: प्रताप नगर बस स्टैंड पर हरियाणा रोडवेज बस की चपेट में आई 6 छात्राएं एक की मौत।

गुस्साए छात्रों ने चार घंटे किया नेशनल हाईवे जाम चालक को सस्पेंड और अतिरिक्त बसों के प्रबंध करने के आश्वाशन के बाद खोला जाम।

प्रताप नगर (सच कहूँ/राजेंद्र कुमार)। Pratap Nagar News: सुबह करीब 07.40 पर प्रताप नगर बस स्टैण्ड से हरियाणा रोडवेज की बस में सवार होने के दौरान बस के टायर के नीचे आने से 01 छात्रा की मृत्यु हो गई व 05 अन्य छात्राएं घायल हो गई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, हरियाणा रोडवेज की बस पौन्टा साहिब से दिल्ली जाते समय जब प्रताप नगर बस स्टैण्ड पर पहुंची, तब प्रताप नगर बस स्टैण्ड से कुछ छात्राओं ने बस में चढने की कोशिश की, तो चालक द्वारा बस रोकने की बजाय बस की स्पीड बढा दी, जिस कारण 06 छात्राएं बस के टायर के नीचे आने से घायल हो गई, जिनमें से 01 छात्रा की मृत्यु हो गई। Pratap Nagar News

घायल छात्राओं को तुरंत नजदीकी अस्पतालों में पहुंचाया गया, जहां पर 05 घायल छात्राओं का इलाज जारी है। स्थानीय प्रशासन सरकारी योजनाओं के अनुसार मृतक व घायल छात्राओं के परिजनों को मुआवजा देने की प्रक्रिया में है। उपायुक्त, यमुनानगर व पुलिस अधीक्षक, यमुनानगर मौका घटनास्थल व घायल छात्राओं का हाल जानने हेतु सम्बन्धित अस्पतालों के दौरे पर हैं। इस दुर्घटना के लिए जिम्मेदार रोडवेज कर्मियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

मिली जानकारी के अनुसार प्रताप नगर में पावटा साहिब से दिल्ली जाने वाली हरियाणा रोडवेज की बस ने कॉलेज जाने वाली 6 छात्राओं को कुचल दिया। गुस्साए छात्रों ने नशे में धुत चालक को पकड़कर उसकी धुनाई कर दी। मौके पर पहुंची प्रताप नगर पुलिस ने चालक और परिचालक को अपनी हिरासत में ले लिया। घायल छात्राओं को प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रताप नगर ले जाया गया जहां से उनको प्राथमिक उपचार देने के बाद ट्रामा सेंटर रेफर किया गया जिनमें से एक गंभीर रूप से घायल छात्रा को पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया जिसकी हालत नाजुक बनी हुई है। घायल छात्राओं में

आरती उम्र 21, अर्चिता 19, मुस्कान 21, संजना 20, अंजली 20 और अमनदीप 20 वर्षीय शामिल है। इनमें आरती पुत्री रामकुमार कुटीपुर निवासी की हालत गंभीर बनी हुई है। गुस्साए छात्रों ने नेशनल हाईवे को जाम कर दिया। मौके पर एसडीएम छछरौली रोहित कुमार पहुंचे। Pratap Nagar News

प्रत्यक्षदर्शी अमन वालिया ने बताया कि वह अपने बच्चों को छोड़ने आया था सुबह के समय रोडवेज बस का चालक बड़ी स्पीड में बस को लेकर आया और भीड़ की ओर ले गया जहां पर कॉलेज जाने वाले छात्र बस की चपेट में आ गए। एक छात्रा को वह अपनी बाइक पर बिठाकर हस्पताल ले गया। उन्होंने बताया कि प्रताप नगर में हरियाणा रोडवेज की बसों के आने जाने का कोई सिस्टम ही नहीं है। सवारियां परेशान रहती है।

एक प्रत्यक्षदर्शी छात्र ने बताया कि सुबह के समय सभी बच्चे कॉलेज जाने के लिए बस स्टैंड पर खड़े थे तभी रोडवेज की बस आई और स्पीड में छात्रों की ओर बढ़ी जिससे कई छात्राएं उसकी चपेट में आ गई। उसके बाद सभी छात्र एकत्र हो गए और चालक को पकड़ लिया जिसके उसकी धुनाई कर दी। नशे में धुत चालक को पुलिस अपने साथ ले गई। ज्ञान चंद पंडवार ने इस हादसे में अपनी गहरी संवेदना प्रकट की उन्होंने बताया की रोडवेज के कर्मचारी बुजुर्गों के साथ बदतमीजी से पेश आते हैं इस सरकार में सबकुछ बेलगाम है ! उन्होंने बताया की इस रूट पर बसों की बहुत किल्लत है उन्होंने मांग की बसों की संख्या बढ़ाई जाए !

वही एक छात्रा ने बताया कि पहले महिलाओं के लिए एक बस लगाई हुई थी लेकिन कई महीने से वह भी नहीं चल रही और लड़कियां कॉलेज जाने के लिए परेशान रहती है। इससे पहले भी छछरौली में हरियाणा रोडवेज बस की चपेट में आने से एक छात्रा की मौत हुई थी। वही हथिनीकुंड पॉलीटेक्निक कॉलेज में भी हरियाणा रोडवेज बस की चपेट में आने से एक छात्रा की मौत हो गई थी। ये सब हादसे रोडवेज के चालक की लापरवाही से हुए है। Pratap Nagar News

यह भी पढ़ें:– चुनाव आयोग ने राहुल गांधी के आरोपों पर दिया जवाब