National Wushu Competition: तमिलनाडु में होने वाली राष्ट्रीय वुशू प्रतियोगिता के लिए हनुमानगढ़ के छह खिलाड़ियों का चयन

Hanumangarh News
National Wushu Competition: तमिलनाडु में होने वाली राष्ट्रीय वुशू प्रतियोगिता के लिए हनुमानगढ़ के छह खिलाड़ियों का चयन

तमिलनाडु में करेंगे राजस्थान का प्रतिनिधित्व

National Wushu Competition: हनुमानगढ़। हनुमानगढ़ के छह खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय सब जूनियर वुशू प्रतियोगिता के लिए राजस्थान टीम में हुआ है। यह प्रतियोगिता 26 मई से 31 मई तक तमिलनाडु में भारतीय वुशू संघ के तत्वावधान में आयोजित की जाएगी। जिले से चयनित ये खिलाड़ी अपने-अपने भार वर्गांे में प्रतिस्पर्धा करते हुए राज्य और जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। शनिवार को यह सभी खिलाड़ी प्रतियोगिता के लिए रवाना हुए। Hanumangarh News

इन्हें जिला मुख्यालय स्थित राजीव गांधी स्टेडियम से रवाना करते हुए जिला वुशू संघ अध्यक्ष देवेंद्र अग्रवाल, हनुमानगढ़ स्पोर्ट्स क्लब अध्यक्ष शिवशंकर खड़गावत, अश्विनी पारीक, राजीव चौधरी, दलीप रोहिल्ला, देवेंद्र पूनिया, बृजलाल जांदू, हेमंत कुमार, भूरसिंह, चंद्रेश कुमार और रितेश पाठक ने शुभकामनाएं दीं। कोच शंकर सिंह नरूका ने बताया कि प्रतियोगिता में बालक वर्ग से कौशल (26 किग्रा), विक्की पांडे (34 किग्रा) और नरेंद्र सिंह शेखावत (60 किग्रा) हिस्सा लेंगे। वहीं, बालिका वर्ग से निरीक्षा कंवर नरुका (42 किग्रा), नोजल रोहिल्ला (52 किग्रा) और हिमाक पाठक तालू इवेंट में हिस्सा लेंगी।

खिलाड़ियों का चयन कड़े परिश्रम और समर्पण का परिणाम

इन सभी खिलाड़ियों का चयन राजस्थान टीम के लिए किया गया है, जो उनके कड़े परिश्रम और समर्पण का परिणाम है। जिला खेल अधिकारी शमशेर सिंह ने बताया कि ये सभी खिलाड़ी राजीव गांधी स्टेडियम में नियमित रूप से अभ्यास करते हैं। जिला प्रशासन ने वुशू खिलाड़ियों के लिए विशेष रूप से वुशू एरीना की सुविधा उपलब्ध कराई है। इससे खिलाड़ियों के प्रदर्शन में निरंतर सुधार हो रहा है। उन्होंने कहा कि यह चयन जिले के खेल विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।

हनुमानगढ़ स्पोर्ट्स क्लब के संस्थापक हेमंत गोयल ने कहा कि जिले के वुशू खिलाड़ी लगातार राष्ट्रीय स्तर पर भागीदारी कर पदक जीत रहे हैं और हनुमानगढ़ का नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने वुशू संघ और स्पोर्ट्स क्लब के उन सभी पदाधिकारियों का आभार जताया जो खिलाड़ियों को आर्थिक और मानसिक समर्थन प्रदान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह चयन जिले के युवाओं को खेल की ओर प्रेरित करेगा और आने वाले समय में हनुमानगढ़ खेल जगत में एक नई पहचान स्थापित करेगा। Hanumangarh News

Pilibanga’s Women’s Tteam: तीनों वर्गों में पीलीबंगा की महिला वर्ग की टीमों का दबदबा