राज्य स्तरीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए प्रताप स्कूल के 16 विद्यार्थियों का चयन

Kharkhoda News
राज्य स्तरीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए प्रताप स्कूल के 16 विद्यार्थियों का चयन

खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। प्रताप स्कूल खरखौदा के खिलाड़ियों ने जिला स्तरीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप (Athletics Championships) में शानदार प्रदर्शन किया। बेहतरीन प्रदर्शन करने पर प्रताप स्कूल के 16 खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तरीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए हुआ है। राज्य स्तरीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप 6 से 8 अक्टूबर 2023 को करनाल में आयोजित होगी। प्रताप स्कूल खरखोदा की तरफ से अंडर 14 आयु वर्ग में नमन, आयुष का 600 मीटर रेस में प्रिंस व धीरज का ट्रिपल जंप, अंडर 16 में यश का लॉन्ग जंप में निशांत का 300 मीटर रेस व कार्तिक का 100 मीटर रेस में चयन हुआ है। Kharkhoda News

अंडर 18 में जतिन 100 मीटर रेस शुभम जैवलिन थ्रो, विवेक 800 मीटर रेस, कार्तिक अहलावत डिस्कस थ्रो भविष्य 100 मीटर रेस, सचिन शॉट पुट, हितेश 110 मी हर्डल रेस, अंडर 20 में हर्ष का जैवलिन थ्रो में चयन हुआ है। सभी खिलाड़ियों को द्रोणाचार्य अवॉर्डी ओमप्रकाश दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉक्टर सुबोध दहिया, प्राचार्या दया दहिया व एथलेटिक्स कोच प्रवीण ने शुभकामनाओं व आशीर्वाद देकर रवाना किया। विजेता खिलाड़ियों ने आश्वासन दिया कि वे राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भी पदक जीतकर सोनीपत जिले व प्रताप स्कूल का नाम रोशन करेंगे। Kharkhoda News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here