खरीफ सीजन के तहत जिला में की जा चुकी 67 हजार 441 मिट्रिक टन धान की खरीद

Kharkhoda News
खरीफ सीजन के तहत जिला में की जा चुकी 67 हजार 441 मिट्रिक टन धान की खरीद

खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। उपायुक्त डॉ० मनोज कुमार ने कहा कि खरीफ सीजन के अंतर्गत जिला (Sonipat) में धान और बाजरा की आवक के साथ ही सुचारू रूप से इनकी खरीद की जा रही है। सोनीपत जिला में 08 अक्टूबर सायं तक 67 हजार 441 मिट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है। इनमें ग्रेड-ए 1893 मिट्रिक टन, पीआर कॉमन धान 253 मिट्रिक टन, बासमत्ती 65 मिट्रिक टन तथा 1509 किस्म 65 हजार 230 मिट्रिक टन शामिल है। Kharkhoda News

इसके अलावा जिला की सभी खरीद केन्द्रों पर अब तक किसान 828 मिट्रिक टन बाजरा लेकर पहुंचे है। जिसकी खरीद की जा चुकी है। उपायुक्त ने कहा कि धान व बाजरा की खरीद के लिए प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां की गई है। किसान के धान व बाजरे के एक-एक दाने को खरीदा जाएगा। उन्होंने कहा कि मंडियों व खरीद केंद्रों में किसानों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा गया है। Kharkhoda News

यह भी पढ़ें:– जन सहयोग से साकार हुई शहर के विकास की संकल्पना : करुणा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here