Visakhapatnam: आंध्र प्रदेश ब्लॉक विशाखापत्तनम के सेवादार ने किया रक्तदान

Visakhapatnam

विशाखापत्तनम (सच कहूँ न्यूज)। पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन वचनों पर चलते हुए आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम ब्लॉक के सेवादार ने किसी अनजान जरूरतमंद के लिए रक्तदान करके मानवता का फर्ज अदा किया। Visakhapatnam
प्राप्त जानकारी के अनुसार पूज्य बापू नंबरदार स. मग्घर सिंह जी की पावन स्मृति में अनिल इन्सां ने शाह सतनाम जी मल्टी स्पेशेलिटी हॉस्पिटल सिरसा के बापू मग्घर सिंह जी ब्लड बैंक में नि:स्वार्थ भाव से किसी अनजान व्यक्ति की जान बचाने की इच्छा रखते हुए खूनदान कर इंसानियत का फर्ज अदा किया। Visakhapatnam

उल्लेखनीय है कि पूज्य संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षा से डेरा सच्चा सौदा के अनुयाई रक्तदान के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं, उनके इसी जज्बे को देखते हुए संत एमएसजी इन्सां ने इन्हें TrueBloodPump की उपाधि से नवाजा है। रक्तदान में डेरा सच्चा सौदा के नाम कई विश्व रिकॉर्ड भी दर्ज हैं। वर्णनीय है कि पूज्य बापू नंबरदार मग्घर सिंह जी भक्ति और समाज सेवा में अपना पूरा जीवन लगाते हुए 5 अक्तूबर 2004 को मालिक के चरणों में सचखंड जा विराजे थे। Visakhapatnam

यह भी पढ़ें:– Assembly Elections 2023 Date Live: 3 दिसंबर को आएंगे 5 राज्यों के नतीजे, चुनाव आयोग ने किया तारीखों …