गलती से अनजान व्यक्ति के खाते में गए 60 हजार रुपये वापिस कराए

Kairana
Kairana: गलती से अनजान व्यक्ति के खाते में गए 60 हजार रुपये वापिस कराए

कैराना (सच कहूँ न्यूज) Kairana: कैराना कोतवाली पर तैनात साइबर सेल की टीम ने एक माह पूर्व यूपीआई के माध्यम से गलती से अपरिचित व्यक्ति के खाते में गए 60 हजार रुपये की राशि युवक को वापस कराई है।

क्षेत्र के गांव अकबरपुर सुनहेटी निवासी असलम ने साइबर हेल्प डेस्क पर शिकायत दर्ज कराई थी। बताया कि विगत 15 अक्टूबर को उसके द्वारा 60 हजार रूपये की राशि यूपीआई के माध्यम से परिचित की बजाय गलती से किसी अन्य व्यक्ति के खाते में चली गई। एसपी शामली ने कोतवाली पर कार्यरत साइबर टीम को युवक की धनराशि वापिस कराने के निर्देश दिए थे। इसी क्रम में रविवार को एसपी नरेंद्र प्रताप सिंह के निर्देशानुसार साइबर सेल की टीम ने मामले में तत्परता से कार्यवाही करते हुए पीड़ित युवक की शत-प्रतिशत राशि 60 हजार रुपये वापिस करा दी।

वहीं, पीड़ित युवक ने कोतवाली प्रभारी निरीक्षक समयपाल अत्री, अपराध निरीक्षक योगेंद्र सिंह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक अरुण कुमार, कम्प्यूटर ग्रेड-बी अनिल कुमार, कांस्टेबल मानवेन्द्र सिंह तथा समस्त साइबल सेल टीम का आभार व्यक्त किया है। वहीं, पुलिस ने आमजन से किसी भी प्रकार की गलत ऑनलाइन ट्रांजेक्शन अथवा साइबर फ्रॉड होने पर हेल्पलाइन नंबर-1930 पर शिकायत दर्ज कराने की अपील की है। Kairana

यह भी पढ़ें:– सीएम फ्लाइंग की टीम ने यूरिया से ग्लू बनाने वाली फैक्ट्री एसएस टर्मिशील ब्रदर्स ग्लू फैक्ट्री में छापा मारा, टेक्निकल यूरिया खाद के लगभग 28 कट्टे बरामद