कोलकाता एयरपोर्ट पर स्पाइसजेट में धुआँ निकलता देख मची खलबली!

Spicejet profits

कोलकाता। नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सोमवार तड़के एक निजी विमान को उड़ान भरने से ठीक पहले वापस लौटना पड़ा। रनवे की ओर बढ़ते समय विमान के एक इंजन से धुआँ निकलता दिखाई दिया, जिसके बाद एहतियातन उसे टैक्सी बे की ओर मोड़ दिया गया। SpiceJet News

हवाई अड्डा प्रबंधन के अनुसार, पायलट ने धुआँ दिखाई देने की सूचना तुरंत एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) को दी। एटीसी ने सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत विमान को तुरंत रोकने और निरीक्षण क्षेत्र में ले जाने के निर्देश जारी किए।

हवाई अड्डे के सुरक्षा दल और तकनीकी विशेषज्ञों ने मौके पर पहुँचकर स्थिति को नियंत्रित किया। सूत्रों के अनुसार, विमान में कुल छह यात्री सवार थे और घटना के दौरान सभी सुरक्षित रहे। धुआँ सबसे पहले एक अन्य विमान के पायलट की नजर में आया, जिसने इसकी सूचना तत्काल ATC को भेजी। SpiceJet News

तकनीकी जाँच के दौरान विमान में आग या किसी गंभीर खराबी के प्रमाण नहीं मिले

हवाई अड्डे के निदेशक सी. पट्टोवी ने बताया कि विस्तृत तकनीकी जाँच के दौरान विमान में आग या किसी गंभीर खराबी के प्रमाण नहीं मिले। आवश्यक औपचारिकताओं के बाद विमान को उड़ान भरने की अनुमति दे दी गई और यह निर्धारित समय से थोड़ी देर बाद प्रस्थान कर गया।

इससे पहले रविवार रात भी कोलकाता हवाई अड्डे पर आपात स्थिति बनी थी, जब मुंबई से आ रहे स्पाइसजेट के एक विमान को बीच यात्रा में इंजन संबंधी समस्या के चलते आपात लैंडिंग करनी पड़ी। दोनों घटनाओं के बाद हवाई अड्डा प्रशासन ने सुरक्षा जांच को और कड़ा कर दिया है। SpiceJet News