प्रदेश में अमृतसर काउंटर इंटेलिजेंस ने हासिल की बड़ी सफलता
अमृतसर (सच कहूँ न्यूज)। Amritsar News: पंजाब में अमृतसर काउंटर इंटेलिजेंस ने सोमवार को एक क्रॉस-बॉर्डर नारकोटिक्स स्मगलिंग मॉड्यूल का भंडाफोड़ कर इसके एक सदस्य को गिरफ्तार कर उसके पास से 25 करोड़ रुपये की पांच किलोग्राम हेरोइन बरामद की है। पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान अमृतसर ग्रामीण के गांव भिंडी औलख कलां के रहने वाले कुलदीप सिंह के रूप में हुई है।
प्रतिबंधित सामान बरामद करने के अलावा, पुलिस टीमों ने उसकी मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली है, जिसका इस्तेमाल कंसाइनमेंट ले जाने के लिए किया जा रहा था। यादव ने कहा कि शुरूआती जांच से पता चला है कि गिरफ्तार आरोपी व्यक्ति कुलदीप सिंह पाकिस्तान के तस्कर, जिसकी पहचान अवान के तौर पर हुई है, के निर्देशों पर काम कर रहा था, जो बॉर्डर पार से नशीले पदार्थों की खेप गिराने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल कर रहा था।
उन्होंने कहा कि काउंटर इंटेलिजेंस अमृतसर की टीमों को एक खास खुफिया जानकारी मिली थी कि गांव भिंडी औलख के पास पड़ने वाले भारत-पाक बॉर्डर इलाके से नशीले पदार्थों की एक बड़ी खेप लाई जा रही है और संदिग्ध व्यक्ति के गांव भिंडी औलख के गेट के पास इलाके में अगली पार्टी को यह खेप पहुंचाने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि तेजी से कार्रवाई करते हुए, पुलिस टीम ने अजनाला से लोपोके रोड पर संदिग्ध कुलदीप सिंह को रोका और उसके पास से हेरोइन की खेप बरामद की। उन्होंने कहा कि नेटवर्क के आगे-पीछे के लिंक का पता लगाने के लिए आगे की जांच चल रही है।
दो आरोपी सात आधुनिक पिस्तौलों सहित गिरफ्तार | Amritsar News
अमृतसर। पंजाब में अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने सोमवार को पाकिस्तान से जुड़े एक सरहद-पार हथियार तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़ करते हुए इसके दो सदस्यों को सात आधुनिक पिस्तौलों के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने बताया कि गिरफ्तार किये गये व्यक्तियों की पहचान बलविन्द्र सिंह (32), निवासी गांव भिंडी नैण, अमृतसर, और जुगराज सिंह उर्फ जग्गा (29), निवासी गांव मुल्ला बैहराम, अमृतसर, के रूप में हुई है। उल्लेखनीय है कि ये आरोपी आपराधिक पृष्ठभूमि वाले हैं और इनके खिलाफ हत्या, आर्म्स एक्ट एवं एनडीपीएस एक्ट से संबंधित मामले दर्ज हैं। यादव ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी पाकिस्तान-आधारित हैंडलर के निर्देशों पर काम कर रहे थे, जो व्हाट्सऐप के माध्यम से उनसे संपर्क करता था और अवैध हथियारों की सप्लाई के लिए पिकअप पॉइंट एवं डिलीवरी रूट तय करता था। उन्होंने बताया कि इस मामले के अगले-पिछले संबंध स्थापित करने के लिये आगे की जांच जारी है।
अमृतसर के पुलिस आयुक्त गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए छावनी क्षेत्र में नाकाबंदी के दौरान पुलिस टीम ने संदिग्ध बलविंदर सिंह को रोका और उसके कब्जे से पांच अवैध पिस्तौल बरामद किए। बलविंदर के खुलासे के आधार पर पुलिस ने छापा मार कर उसके साथी जुगराज सिंह उर्फ जग्गा को दो .30 बोर की पिस्तौलों सहित गिरफ्तार किया। पुलिस आयुक्त ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि दोनों आरोपी अंतरराष्ट्रीय सीमा के नजदीक रहते थे, जिसके कारण वे सरहद-पार तस्करी चेन में सक्रिय रूप से शामिल थे। उन्होंने बताया कि जांच में यह भी सामने आया है कि बलविंदर सिंह और जुगराज उर्फ जग्गा अमृतसर ग्रामीण सेक्टर में सक्रिय थे और तस्करी किये गये हथियारों की सप्लाई एवं वितरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते थे। Amritsar News
यह भी पढ़ें:– सुसाइड करने यमुना पर पहुंची महिला को पुलिस ने बचाया















