जींद (सच कहूँ/गुलशन चावला)। Jind: नरवाना के मॉडल टाउन पार्क में बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष प्रमोद शर्मा की पत्नी सुमन घूम रही थी कि लाल रंग की स्कूटी पर दो नौजवान लड़के आए और उसकी करीब डेढ़ तोले की सोने की चेन तोड़कर भाग गए। घटना की सूचना मिलते ही थाना शहर प्रभारी व हुडा चौकी इंचार्ज नरवाना मौके पर पहुंचे कार्यवाही करते हुए आसपास के सीसी टीवी कैमरे खंगालने में जुटे है। Jind
यह भी पढ़ें:– रोहतक PGI में 12वीं पास फर्जी डॉक्टर का पर्दाफाश, इंटर्न की जगह दे रहा था ड्यूटी















