NCR Weather News: पहाड़ों की बर्फबारी, एनसीआर पर भारी! बुजुर्गों, बच्चों और रोगियों के लिए एडवाइजरी जारी

NCR Weather News
NCR Weather News: पहाड़ों की बर्फबारी, एनसीआर पर भारी, बुजुर्गों, बच्चों और रोगियों के लिए एडवाइजरी जारी

AQI Update: नई दिल्ली। उत्तर भारत के पर्वतीय अंचलों में हो रही निरंतर हिमपात का प्रभाव अब मैदानी क्षेत्रों में स्पष्ट रूप से महसूस किया जा रहा है। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में ठंडी हवाओं के साथ कड़ाके की ठंड ने जनजीवन को प्रभावित किया है। तापमान में आई गिरावट के कारण विशेषकर प्रातःकाल और रात्रि के समय सर्दी का असर अधिक तीव्र हो गया है। NCR Weather News

मौसम में आए इस परिवर्तन का लाभ यह हुआ है कि वायु गुणवत्ता में कुछ हद तक सुधार दर्ज किया गया है। एनसीआर के अनेक क्षेत्रों में एयर क्वालिटी इंडेक्स में गिरावट देखी गई है। ताजा आंकड़ों के अनुसार गाजियाबाद के कई इलाके ऑरेंज श्रेणी में दर्ज हुए हैं। इंदिरापुरम में एक्यूआई 153 रहा, जो मध्यम श्रेणी में आता है। वहीं लोनी में स्थिति अपेक्षाकृत खराब रही, जहां एक्यूआई 280 तक पहुंच गया। संजय नगर में 205 और वसुंधरा में 287 एक्यूआई दर्ज किया गया, जिससे स्पष्ट है कि कुछ क्षेत्रों में प्रदूषण का स्तर अब भी चिंता का विषय बना हुआ है।

नोएडा के अधिकांश हिस्से ऑरेंज जोन में

नोएडा के क्षेत्रों पर नजर डालें तो सेक्टर-125 में एक्यूआई 219, सेक्टर-62 में 164, सेक्टर-1 में 234 तथा सेक्टर-116 में 218 दर्ज किया गया है। इन आंकड़ों से संकेत मिलता है कि नोएडा के अधिकांश हिस्से ऑरेंज जोन में हैं, जहां बुजुर्गों, बच्चों और रोगियों को सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। NCR Weather News

दिल्ली के कई इलाकों में भी हवा की गुणवत्ता में सुधार देखा गया है, हालांकि कुछ स्थानों पर प्रदूषण अभी पूरी तरह नियंत्रित नहीं हो पाया है। अलीपुर में एक्यूआई 217, आनंद विहार में 288 और अशोक विहार में 251 दर्ज किया गया। वहीं आया नगर और बवाना में एक्यूआई 152 रहा, जो अपेक्षाकृत बेहतर स्थिति दर्शाता है। बुराड़ी क्रॉसिंग में 208, चांदनी चौक में 280, सीआरआरआई मथुरा रोड पर 188, डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में 266 तथा डीटीयू क्षेत्र में 246 एक्यूआई दर्ज किया गया।

5 जनवरी को कोहरा हल्के से मध्यम स्तर का रहने की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार 3 और 4 जनवरी को एनसीआर में सुबह के समय घने कोहरे की संभावना बनी हुई है। 3 जनवरी को अधिकतम तापमान 18 डिग्री और न्यूनतम 7 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। वहीं 4 जनवरी को अधिकतम तापमान 19 और न्यूनतम 7 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। 5 जनवरी को कोहरा हल्के से मध्यम स्तर का रहने की संभावना है तथा तापमान 19 से 8 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है।

तेज हवाओं के कारण वायु गुणवत्ता में सुधार होने से ग्रैप-3 के अंतर्गत लगाए गए प्रतिबंधों को हटा दिया गया है। इसके चलते दिल्ली-एनसीआर में वाहनों के संचालन, निर्माण कार्यों और अन्य गतिविधियों में कुछ राहत मिलने की संभावना है। हालांकि विशेषज्ञों का मानना है कि मौसम में बदलाव के साथ प्रदूषण का स्तर दोबारा बढ़ सकता है, इसलिए नागरिकों को सतर्क रहते हुए अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने की सलाह दी गई है। NCR Weather News