एसएनएसएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल को मिला “गुरु शिरोमणि अवॉर्ड”

Jakhal
Jakhal एसएनएसएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल को मिला “गुरु शिरोमणि अवॉर्ड”

जाखल (तरसेम सिंह) शकरपुरा स्थित एसएनएसएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम की है। विद्यालय को नेशनल एडिलेडर्स सम्मान 2025 में प्रतिष्ठित “गुरु शिरोमणि अवॉर्ड” से सम्मानित किया गया।

यह सम्मान विद्यालय की उच्चस्तरीय शिक्षा, अनुशासन, नवाचार और नैतिक मूल्यों के प्रति समर्पण का प्रतीक है।
विद्यालय के प्रिंसिपल तरसेम सिंह भूटाल और एम.डी. श्री सतपाल इंसा ने यह अवॉर्ड प्राप्त कर स्कूल परिवार और क्षेत्र का नाम रोशन किया। इस अवसर पर मंच पर ऊना (हिमाचल प्रदेश) के उपायुक्त जतिन लाल, पूर्व आईपीएस एवं डीजीपी पंजाब श्री राजेंद्र सिंह, कार्यक्रम के आयोजक डॉ. हर्षवर्धन, विनय वर्मा और वीरेंद्र कौशल, एमिटी यूनिवर्सिटी मोहाली, शहीदे आज़म भगत सिंह के भतीजे श्री किरणजीत सिंह संधू, हरियाणवी फिल्म इंडस्ट्री के प्रसिद्ध हास्य अभिनेता श्री जनार्दन शर्मा और हरियाणा की प्रख्यात साहित्यकारा एवं 70 पुस्तकों की लेखिका डॉ. रमाकांता शर्मा उपस्थित गणमान्य रहे। इन सभी गणमान्य अतिथियों ने एसएनएसएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल के शिक्षा क्षेत्र में योगदान की सराहना करते हुए यह पुरस्कार प्रदान किया। विद्यालय परिवार ने इस उपलब्धि पर खुशी व्यक्त की और भविष्य में भी शिक्षा के क्षेत्र में नई ऊँचाइयाँ छूने का संकल्प लिया। स्कूल चेयरमैन सतपाल इन्सां ने सभी उपस्थित गणमान्य लोगों का धन्यवाद किया।