सच कहूँ/अनिल लुटावा, फतेहगढ़ साहब। फतेहगढ़ साहब के ब्लॉक बसी पठाना की साध-संगत की ओर से डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते पक्षियों के पानी पीने (Thirsty) के लिए सार्वजनिक स्थानों और छतों पर मिट्टी से बने 35 कटोरे रखे गए और एक जरूरतमन्द परिवार को राशन दिया गया।
इस संबंधी जानकारी देते 15 मैंबर प्रदीप इन्सां ने कहा इस गर्मी में पक्षी परिन्दे कई बार पानी की प्यास (Thirsty) के कारण ही मर जाते हैं और इस गर्मी के मौसम में इनके लिए दाना-पानी का प्रबंध किया जाता है। डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत अपने गुरू मुर्शिद के पावन वचनों पर चलते हुए इस मौके पानी पीने के लिए कटोरे और दाना आदि का प्रबंध कर रही है और जरूरतमन्दों के लिए राशन आदि का प्रबंध कर रही है।
इस मौके बलजीत इन्सां ब्लॉक भंगीदास, प्रदीप इन्सां 15 मैंबर, धीरज इन्सां 15 मैंबर, सोहण दास इन्सां 15 मैंबर, जसपाल इन्सां 15 मैंबर, परमजीत कौर इन्सां 15 सुजान बहन और अन्य साध-संगत उपस्थित थी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।















