हमसे जुड़े

Follow us

11.9 C
Chandigarh
Wednesday, January 21, 2026
More
    Home राज्य पंजाब विश्व रक्तदात...

    विश्व रक्तदाता दिवस: रक्तदान करने वाली समाजसेवी संस्थाएं सम्मानित

    Abohar News
    रक्तदान करने वाली समाजसेवी संस्थाएं सम्मानित

    अबोहर(सच कहूँ/सुधीर अरोड़ा)। विश्व रक्तदाता दिवस के उपलक्ष्य में सरकारी अस्पताल के ब्लड बैंक में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें रक्तदान करने वाली समाजसेवी संस्थाओं को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर इंचार्ज एसएमओ डॉ. नीरजा गुप्ता ने बताया कि शहर की विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं का ब्लड बैंक चलाने व रक्तदान करने में अहम योगदान है जिसकी बदौलत ही यहां से सभी जरुरतमंद लोगों को समय पर रकत मिल जाता है। (Abohar News)

    यह भी पढ़ें:– डेरा सच्चा सौदा के श्रद्धालुओं जैसा सेवा का जज्बा कहीं नहीं दिखता – डॉ. सुनील कुमार

    उन्होंने कहा कि समय समय पर समाजसेवी संस्थाओं द्वारा रक्तदान शिविर भी आयोजित किए जाते हैं। इसके अलावा जब भी किसी मरीज को एमरजैंसी में किसी ब्लड ग्रुप के रक्त की जरुरत पड़ती है तो संस्थाओं के रक्तदानी आकर रक्तदान करते हैं।

    जिंदगियां बचाने में सहयोग करते रहेंगे

    ब्लड बैंक की इंचार्ज डॉ. दीक्षी बब्बर ने समाजसेवी संस्थाओं का आभार जताते हुए उम्मीद जताई कि समाजसेवी संस्थाएं इसी तरह उनके साथ मिलकर लोगों की जिंदगियां बचाने में सहयोग करते रहेंगे। एलटी शमशेर सिंह ने बताया कि इस अवसर पर श्री बाला जी मानव सेवा समिति टीम, नर सेवा नारायण सेवा समिति टीम के अलावा श्री बजरंग सहारा समिति के सेवादारों, उधम एनजीओ, डेरा सच्चा सौदा व सेवा भारती को विशेष सम्मानित किया गया। इस अवसर पर एलटी सोहन लाल, संदीप वाटस व एलटी सोनिया इत्यादि मौजूद थे। Abohar News

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here