भीषण गर्मी से मिली थोड़ी राहत

सरसा। वीरवार अल सुबह से आसमान में हल्के बादल छाए रहने और हवा के चलते गर्मी से आमजन को राहत मिली। हालांकि सुबह दस के बाद सूरज ने थोड़ा तीखा रूख दिखाया है। गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से गर्मी ने आमजन को बेहाल कर रखा है। जहां बाजारों में दुकानदार ग्राहकों की कमी से जूझ रहे हैं। वहीं किसानों को भी भारी परेशानी झेलनी पड़ी। गर्मी के चलते इस बार गेहूं के दाने सिकुड़ने की समस्या भी आई है। वहीं लोगों का कहना है कि इस बार गर्मी पिछले सालों की तुलना में अधिक है। वहीं बाजारों में गन्ने का जूस और तरल पेय विक्रेता खूब चांदी कूट रहे हैं। भीषण गर्मी की मार के बीच निम्बू के दामों ने भी आमजन को खूब परेशान किया हुआ है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here