CET Exam News:कैथल, सच कहूँ /कुलदीप नैन । मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के आदेश पर जिला प्रशासन ने सीईटी परीक्षा में दिव्यांगजनों को विशेष सुविधा प्रदान की गई। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने एक दिन पहले सभी दिव्यांगजनों का डाटा जिला स्तर पर साझा किया गया। जिस पर उनसे संपर्क किया गया। उन्हें बताया गया कि आपको सरकारी गाड़ी से परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाया जाएगा। परीक्षा के बाद उन्हें उनके घर भी छोड़ा गया। इस सुविधा से दिव्यांगजनों को विशेष राहत मिली और वे खुश नजर आए। वहीं जैसे ही ये खबर सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो पूरे भारत से इस कार्य की प्रशंसा होने लगी।
बता दे कि जिला प्रशासन की ओर से एक दिन पहले ही सभी पात्र दिव्यांग अभ्यर्थियों से संपर्क किया गया। उन्हें घर से लेकर आया गया और परीक्षा समाप्त होने के बाद उन्हें वापस घर छोड़ा गया। इस सुविधा के लिए दिव्यांग अभ्यर्थियों को काफी लाभ मिला।
दिव्यांगजन फरल निवासी अमन शर्मा, पूंडरी से अर्पिता, बुच्ची गांव से शिव कुमार व गौरव, प्यौदा से सतीश कुमार, बड़सीकरी से अमित कुमार, कलायत से ऋतु, चीका से अमरजीत, स्योमाजरा से संदीप कुमार गुहला से कुश कुमार सहित अन्य ने सरकार के घर से गाड़ी के माध्यम से परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने के कदम की सराहना की। इन सभी का कहना है कि यह पहली बार हुआ है कि किसी परीक्षा में उन्हें सरकारी गाड़ी मिली और परीक्षा के बाद घर छोड़ा गया। जिला प्रशासन की ओर से एक दिन पहले ही सभी पात्र दिव्यांग अभ्यर्थियों से संपर्क किया गया। उन्हें घर से लेकर आया गया और परीक्षा समाप्त होने के बाद उन्हें वापस घर छोड़ा गया।