राई (सोनीपत)। हरियाणा पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए रविवार को लिखित परीक्षा हुई। परीक्षा में उत्तीर्ण कराने के बदले सोनीपत के बहालगढ़ में एक गिरोह 25 आवेदकों से 2 से 10 लाख रु. में सेटिंग कर रहा था। राई थाना पुलिस व सीआईए-2 ने सूचना मिलने पर रेड की। इस दौरान 4 आरोपी मौके से पकड़े गए, जबकि एक फरार हो गया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान सीआरपीएफ के एसआई माहरा गांव निवासी जतिन, अशोक, लड़सौली निवासी जितेंद्र सोनीपत के देवनगर निवासी प्रवीण राणा के रूप में हुई है। मुख्य सरगना संदीप कादियान फरार है। उसने ही फोन पर पेपर करने का तरीका बताना था। पुलिस ने इन्हें कोर्ट में पेश कर 3 दिन के रिमांड पर लिया है।
पुलिस ने बताया कि गिरोह ने अम्बाला और रेवाड़ी में परीक्षा देने वाले आवेदकों को सुबह 5 बजे बहालगढ़ में सेटिंग के लिए बुलाया था। सभी के एडमिट कार्ड की फोटो कॉपी ली गई। यहां ब्रेजा कार के आसपास 25 युवक मिले। कार के अंदर एक प्रिंटर मशीन रखी थी। 4 युवकों के हाथों में आवेदकों के 19 एडमिट कार्ड थे। पुलिस ने आवेदकों से पूछताछ की तो बताया कि किसी से 2 लाख, किसी से 5 लाख तो किसी से 10 लाख रु. में पुलिस भर्ती परीक्षा पास कराने का सौदा हुआ था। कुछ पैसे एडवांस दिए गए हैं। रविवार को इन्हें बुलाया गया था। बहालगढ़ से चारों आरोपियों द्वारा आवेदकों के एडमिट कार्ड के प्रिंट संदीप को भेजने थे। यहां से सभी आवेदकों को अपने-अपने सेंटर पर जाना था। पेपर से डेढ़ घंटा पहले आंसर की बताई जानी थी।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो।















