
Hardoi Murder: हरदोई। उत्तर प्रदेश के हरदोई जनपद में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है, जहाँ एक युवक ने अपने पिता की ईंट से कुचलकर हत्या कर दी। यह घटना बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत गोखुरापुरवा गांव की है। वारदात के बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी पुत्र को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच जारी है। UP News
UP IPS Transfers: उत्तर प्रदेश में बड़ा फेरबदल! एसपी सहित आईपीएस अधिकारियों का तबादला
पारिवारिक विवाद को हत्या का कारण माना जा रहा है | UP News
क्षेत्राधिकारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पारिवारिक विवाद को हत्या का कारण माना जा रहा है। मृतक महावीर और उनके पुत्र राहुल के बीच जमीन की बिक्री को लेकर कई दिनों से मतभेद चल रहा था। बताया गया है कि मृतक ने हाल ही में अपनी जमीन बेची थी, जिसका विरोध पुत्र कर रहा था। इसी विवाद ने हिंसक रूप ले लिया और मंगलवार की रात, नशे की हालत में राहुल ने अपने पिता पर पास पड़ी ईंट से हमला कर दिया, जिससे मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर पहुँचकर साक्ष्य एकत्र किए तथा शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम हेतु भेजा। मृतक के छोटे भाई द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही प्रारंभ कर दी है। ग्रामीणों के अनुसार आरोपी राहुल नशे का आदी था और उसके पिता से अक्सर विवाद होता रहता था। हत्या की इस घटना ने पूरे गांव में भय और दुख का वातावरण उत्पन्न कर दिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है और मामले की गहन जांच की जा रही है। जल्द ही आवश्यक कानूनी कदम उठाए जाएंगे। UP News