ऑनलाइन क्लास के लिए बच्चों को मोबाइल फोन भेजेंगे सोनू सूद

Sonu Sood

मुंबई (एजेंसी)। बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने आॅनलाइन क्लास के लिए बच्चों को मोबाइल फोन देने का फैसला लिया है। कोरोना महामारी के दौरान लॉकडाउन में मसीहा बनकर आगे आए सोनू सूद किसी की मदद करने से पीछे नहीं हटते हैं। सोनू देश का भविष्य बेहतर बनाने की तरफ काम कर रहे हैं। पहले बच्चों को स्कॉलरशिप देने के बाद अब सोनू ने आॅनलाइन क्लास के लिए बच्चों को मोबाइल फोन देने का फैसला लिया है। यह उन बच्चों को दिया जाएगा, जो फोन स्मार्टफोन खरीदने में समर्थ नहीं हैं।

सोनू सूद को एक एजुकेशन आॅर्गनाइजेशन ने ट्वीट करके उनसे मदद मांगी थी। उन्होंने बच्चों के लिए मोबाइल फोन की मांग की थी, जिससे बच्चों की पढ़ाई में किसी तरह की परेशानी ना हो। उन्होंने ट्वीट किया, पूजा, आफिया दिहाड़ी मजदूरों के बच्चे हैं। ये आॅनलाइन क्लास अटेंड नहीं कर पा रहे हैं। आप इनकी पढ़ाई के लिए मोबाइल फोन प्रोवाइड करवा दीजिए। सोनू सूद ने उनके ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा कि कोई भी स्टूडेंट बिना पढ़ाई के नहीं रहेगा। आप सभी के लिए फोन भेज रहा हूँ।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।