फिरोजाबाद । शिकोहाबाद नगर में मामूली बारिश में होने वाले जलभराव को लेकर समाजवादी पार्टी से शिकोहाबाद क्षेत्र के विधायक डा मुकेश वर्मा थाने के सामने बीच सड़क पर भरे गंदे पानी में बैठ गए । उन्होंने गंदगी व जलभराव को लेकर धरना देना शुरू कर दिया । एमएलए के अचानक से जलभराव के बीच बैठते ही हड़कंप मच गया। विधायक के धरने पर बैठते ही जलभराव से परेशान स्थानीय लोगों भी उनके साथ धरने पर बैठ गए। विधायक के धरने पर बैठने की सूचना पर पहुंचे नायब तहसीलदार ने विधायक को जलभराव को जल्द से दूर करने का आश्वासन दिया । उसके बाद उन्होंने एसडीएम से जलभराव व गंदगी को लेकर बातचीत की । इस दौरान विधायक आधा घंटे तक जलभराव में बैठे रहे।
बुधवार को क्षेत्रीय विधायक डॉ मुकेश वर्मा तहसील के गेट के सामने जाकर धरने पर बैठ गए। विधायक ने नगर पालिका परिषद के साथ ही प्रशासन के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली । विधायक ने कहा कि वह नगर के विकास के लिए विधानसभा में लगातार नगर क्षेत्र की समस्या उठा रहे हैं लेकिन नगर पालिका प्रशासन भ्रष्टाचार में पूरी तरह से लिप्त है । चारों ओर गंदगी का साम्राज्य है । सूचना पर पहुंचे नायब तहसीलदार नितिन कुमार ने विधायक को बताया कि बाजार में जलभराव की समस्या को दूर करने के लिए प्रपोजल बनकर जा चुका है। प्रपोजल को स्वीकृति मिलते ही काम शुरू करा दिया जाएगा। वहीं एसडीएम गजेंद्र सिंह ने भी विधायक से बात की तथा पूरा आश्वासन दिया ।