Saint Dr. MSG: युवाओं के सच्चे पथ प्रदर्शक हैं सेंट डॉ. एमएसजी

Saint Dr. MSG
Saint Dr. MSG: युवाओं के सच्चे पथ प्रदर्शक हैं सेंट डॉ. एमएसजी

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। Saint Dr. MSG: वर्तमान युग में युवा पथभ्रमित होकर नशों और बुराइयों के दलदल में धंसता जा रहा है। इसकी बड़ी वजह है सही मार्गदर्शन न मिल पाना। ऐसे समय में युवा पीढ़ी को समाज उत्थान में भागीदार बनाने का बीड़ा उठाया डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने। पूज्य गुरु (Saint Dr. MSG) जी की डेफ्थ मुहिम से प्रेरित होकर जहां करोड़ों युवाओं ने नशों से तौबा की, वहीं ये युवा बुराइयों से दूर रहकर एक स्वस्थ समाज की संरचना में अपनी महती भूमिका निभा रहे हैं।

यह पूज्य गुरुजी के ही मार्गदर्शन का कमाल है कि उनके एक आह्वान पर सैकड़ों, हजारों नहीं बल्कि लाखों युवा एक साथ उठ खड़े होते हैं कभी नशों के खिलाफ तो कभी महानगरों को साफ करने के लिए चलाए गए ‘हो पृथ्वी साफ, मिटे रोग अभिशाप’ सफाई महाअभियानों में शामिल होने तो कभी पौधारोपण अभियान के लिए।

‘अंतर्राष्टÑीय युवा दिवस’ के अवसर पर अगर हम एक ऐसी हस्ती का चयन करें जो वास्तविक अर्थों में यूथ आइकॉन हो तो वो हैं पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां (Saint Dr. MSG)। पूज्य गुरुजी कभी संत के रूप में तो कभी पापा कोच के रूप में, कभी रॉक स्टॉर व फिल्म अभिनेता बनकर तो कभी रक्तदान, पौधारोपण, स्वच्छता अभियान जैसी अद्भूत मुहिम चलाकर समाज को बुराइयों से दूर रहने के लिए जागरूक कर रहे हैं। पूज्य गुरुजी के गीत-संगीत पर आधारित म्यूजिकल नाइट्स प्रोगाम ‘रूहानी रूबरू नाइट्स’ में उमड़ने वाला युवाओं का जनसमूह बदलते हुए समाज में आ रहे क्रांतिकारी बदलाव का साक्षी रहा है। जहां युवा नशे व बुराइयों के लिए नहीं बल्कि राम-नाम, अध्यात्म और अपने सतगुरु के लिए रात-रात भर संगीत की धुनों पर थिरकते हैं।

ये पूज्य गुरुजी की प्रेरणा का ही कमाल है कि डेरा सच्चा सौदा से जुड़ी 7 करोड़ साध-संगत में अधिकत्तर युवा हैं, जो उनके वचनों की अक्षरश: पालना करते हैं। पूज्य गुरुजी के आह्वान पर युवा जरूरतमंदों के लिए रक्तदान करने के लिए लंबी-लंबी कतारें लगाकर वर्ल्ड रिकार्ड बना देते हैं तो कभी समाज में तिरस्कृत दृष्टि से देखी जाने वाली वेश्याओं को भी अपने जीवनसाथी के रूप में बेहिचक अपनाने के लिए आगे आते हैं। पूज्य गुरुजी के एक आह्वान पर एक साथ हजारों युवा जीते जी मरणोंपरांत शरीरदान करने का प्रण लेते हैं तो नशे की दलदल में फंसे युवा बुराई छोड़कर अध्यात्म पथ पर बढ़ते हुए स्वस्थ समाज के निर्माण में जुटे हुए हैं।

सर्वकला संपन्न पूज्य गुरुजी का पावन सानिध्य पाकर डेरा सच्चा सौदा से जुड़े करोड़ों युवा संयमित और आदर्श जीवन यापन का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत कर रहे हैं। रिश्तों के प्रति ईमानदारी, बड़े बुजुर्गों का मान-सम्मान, पुरातन संस्कार व अध्यात्म से जुड़ाव और सदैव दूसरे के भले की कामना करना इन युवाओं के जीवन का अभिन्न अंग है। पूज्य गुरुजी के वचनों की पालना करते हुए युवा मानवता भलाई के 168 कार्यों में लगे हुए हैं। ये युवा विदेश में रहकर भी मानवता भलाई के कार्य कर रहे हैं, युवाओं के इस विलक्षण सेवा भाव को देखकर पाश्चत्य जगत के लोग भी हैरत में पड़ जाते हैं। अमेरिका, कनाडा, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और यूएई सहित कितने ही देशों में सफाई अभियान, रक्तदान और जरूरतमंदों की मदद सहित मानवीय कार्यों के लिए वहां के प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां और शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर कमेटी के नाम अनेकों प्रशंसा पत्र दिए जा चुके हैं।

यह भी पढ़ें:– Haryana Punjab Weather: हरियाणा सहित पंजाब में लौटेगी बारिश की रफ्तार