डिवाइडर से टकराई तेज रफ्तार बाइक, चालक की मौत

Road Accident
Morena News: चलती बस के निकल गए पहिये, चालक की मौत

कैराना (सच कहूँ न्यूज)। Kairana News: नेशनल हाइवे पर एक तेज रफ्तार बाइक सड़क पर बने डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में बाइक चालक की दर्दनाक मौत हो गई। विगत देर शाम एक तेज रफ्तार बाइक कस्बे के नेशनल हाइवे पर स्थित रामड़ा-खुरगान चौराहे के बीच सड़क पर बने डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में बाइक चला रहा थानाभवन थानाक्षेत्र के गांव लतीफगढ़ निवासी हरिराम(30) गम्भीर रूप से घायल हो गया। Kairana News

सूचना पर डायल-112 पुलिस मौके पर पहुंची तथा हादसे में घायल युवक को उपचार के लिए कस्बे के सीएचसी पर भर्ती कराया। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना पर मृतक के रोते-बिलखते परिजन अस्पताल में पहुंचे और युवक के शव को बिना किसी कानूनी कार्यवाही के अपने साथ ले गए। वहीं, कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र सिंह कसाना ने बताया कि परिजनों ने मृतक युवक के शव का पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया। इसके बाद, शव को उनके सुपुर्द कर दिया गया। Kairana News

यह भी पढ़ें:–Snake Fossil Found: हकीकत में था वासुकी नाग! 50 फीट का था इसका शरीर, गुजरात के कच्छ में पाएं गए प्राचीन जीवाश्म, टी-रेक्स डायनासोर से भी था बड़ा