फाजिल्का में सवा दो किलो व अमृतसर में आधा किलो हेरोइन व चीनी ड्रोन बरामद

Fazilka News
Fazilka News: फाजिल्का में सवा दो किलो व अमृतसर में आधा किलो हेरोइन व चीनी ड्रोन बरामद

तलाशी दौरान बीएसएफ ने एक चीन निर्मित ड्रोन भी मिला | Fazilka News

फाजिल्का (सच कहूँ न्यूज)। Fazilka News: सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पंजाब के फाजिल्का जिले से दो किलो 220 ग्राम हेरोइन बरामद की है। बीएसएफ के प्रवक्ता ने बताया कि शुक्रवार को बीएसएफ खुफिया इकाई को फाजिल्का जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में नशीले पदार्थों की खेप की मौजूदगी के बारे में सूचना मिली। बीएसएफ जवानों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संदिग्ध इलाके में व्यापक तलाशी अभियान चलाया। Fazilka News

प्रवक्ता ने बताया कि पूर्वाह्न लगभग 1150 बजे, सैनिकों ने संदिग्ध हेरोइन के तीन पैकेट (कुल वजन-2.220 किलोग्राम) सफलतापूर्वक बरामद किये। पैकेट काले रंग के थैले में रखे हुए थे तथा थैले में तीन ग्लो स्टिक भी लगी हुई मिलीं। यह बरामदगी फाजिल्का जिले के ढाणी नत्था सिंह वाला गांव से सटे एक खेत में हुई।

वहीं अमृतसर में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने आधा किलो हेरोइन और एक ड्रोन बरामद किया। प्रवक्ता ने कहा कि शुक्रवार को बीएसएफ के खुफिया विंग को जिला अमृतसर के सीमावर्ती क्षेत्र में खेप के साथ ड्रोन की उपस्थिति के बारे में सूचना मिली। जिसके बाद बीएसएफ जवानों ने संदिग्ध क्षेत्र में व्यापक तलाशी अभियान चलाया। तलाशी के दौरान लगभग सैनिकों ने एक पैकेट संदिग्ध हेरोइन (कुल वजन – 500 ग्राम) के साथ ड्रोन को बरामद किया। पैकेट को पीले चिपकने वाले टेप में लपेटा गया था और ड्रोन से एक छोटी टॉर्च भी जुड़ी हुई मिली। यह बरामदगी अमृतसर जिले के नेस्था गांव से सटे एक खेत में हुई। बरामद ड्रोन की पहचान चीन निर्मित डीजेआई माविक 3 क्लासिक के रूप में की गई है। Fazilka News

यह भी पढ़ें:– Pan Card: सिर्फ 10 मिनट में घर बैठे पैन कार्ड कैसे बनाएं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here