Amethi Accident: चाय की दुकान में जा घुसा तेज रफ़्तार ट्रक, कई गंभीर

Hoshiarpur News
सांकेतिक फोटो

अमेठी। जनपद अमेठी में रविवार को तेज गति से वाहन चलाने का एक और गंभीर परिणाम सामने आया। जायस थाना क्षेत्र के बस स्टैंड के निकट उस समय अफरा-तफरी फैल गई, जब एक अनियंत्रित ट्रक सड़क किनारे संचालित चाय की दुकान में जा टकराया। टक्कर इतनी प्रबल थी कि दुकान में रखा फर्नीचर और अन्य सामान पूरी तरह नष्ट हो गया, जिससे मौके पर भय का माहौल बन गया। Amethi Accident

स्थानीय लोगों के अनुसार, ट्रक अत्यधिक गति में था और चालक संतुलन बनाए रखने में असफल रहा। नियंत्रण बिगड़ते ही वाहन सीधे दुकान की ओर बढ़ गया। घटना के समय आसपास कई लोग मौजूद थे, जिनमें से कुछ इसकी चपेट में आ गए। दुर्घटना में अनेक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुए, जिन्हें तत्काल उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया।

सूचना मिलते ही जायस थाना पुलिस दल मौके पर पहुंचा और स्थिति को संभाला। पुलिस ने ट्रक चालक तथा सहचालक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। दुर्घटनाग्रस्त वाहन को कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस पूरे प्रकरण की गहन जांच कर रही है, ताकि दुर्घटना के वास्तविक कारणों का पता लगाया जा सके। Amethi Accident