तेज रफ्तार ट्रक ने खड़ी पिकअप को मारी टक्कर, एक की मौत, 3 घायल

Truck Hit a Pickup sachkahoon

झज्जर (सच कहूँ न्यूज)। झज्जर जिले के कस्बा बादली से होकर गुजर रहे केएमपी पर वीरवार को एक बार फिर से तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। यहां सड़क किनारे खड़ी पिकअप (Truck Hit a Pickup) गाड़ी में पीछे से तेज रफ्तार से आ रहे एक ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर से पिकअप गाड़ी सामने खड़े ट्रक में जा घुसी। हादसे में एक महिला की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गए।

घायलों में से एक की गंभीर हालत जाने के बाद उसे चिकित्सकों ने रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया। जांच अधिकारी ने बताया कि घने कोहरे के बीच एक पिकअप (Truck Hit a Pickup) गाड़ी सड़क किनारे खड़ी थी। किसी अज्ञात वाहन ने गाड़ी को पीछे से टक्कर मार दी। इसके चलते पिकअप गाड़ी आगे खड़े ट्रक के पीछे जा घुसी। उन्होंने बताया कि ट्रक के पिछले हिस्से में न तो रिफ्लेक्टर लगे हुए थे और न ही उसने पार्किंग लाईटें ही जला रखी थी।

पुलिस ने हादसे को अंजाम देने वाले अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज किया है। वहीं जो ट्रक सड़क पर (Truck Hit a Pickup) खड़ा था उसके खिलाफ भी पुलिस ने मामला दर्ज किया है। हादसे मृतका की पहचान भूपति उर्फ पूजा के रूप में हुई है। पुलिस का कहना है कि पिकअप गाड़ी में सवार लोग बादशाहपुर गुरूग्राम से ठकराल पंजाब जा रहे थे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here