प्रवासी मजदूर की पीट-पीटकर हत्या

Migrant laborer sachkahoon

यूपी से दूबलधन गांव में मजदूरी करने आया था रविन्द्र

झज्जर (सच कहूँ न्यूज)। झज्जर के गांव में एक प्रवासी मजदूर (Migrant Laborer) की पीट-पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस का कहना है कि मार पिटाई के बाद मजदूर को बेरी के अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया था, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक प्रवासी मजदूर की पहचान रविन्द्र कुशीनगर (यूपी) का रहने वाला था।

जांच अधिकारी के अनुसार रविन्द्र यहां गांव दूबलधन में मजदूरी का काम करता था। उन्होंने बताया कि रविन्द्र का सुकेश के परिवार के साथ झगड़ा हुआ था। उसी झगड़े में प्रवासी मजदूर (Migrant Laborer) रविन्द्र पर लाठी- डंडों से हमला किया गया। बाद में रविन्द्र ने उपचार के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए झज्जर के नागरिक अस्पताल पहुंचाया।

मामले की सूचना पुलिस ने मृतक (Migrant Laborer) के परिजनों को भी दी। इस मामले में पुलिस ने मृतक के परिजनों की शिकायत पर सुकेश, मंजीत, दौलत व रविकांत के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। सुंदरपाल एसएचओ बेरी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।