अबोहर (सच कहूँ न्यूज)। Abohar News: समाज सेवा की दिशा में एक सराहनीय पहल करते हुए स्पोर्टकिंग इंडिया लिमिटेड ने भारत विकास परिषद अबोहर को लगभग 5500 गर्मी के कपड़े प्रदान किए। यह सहयोग कंपनी के चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर मुनीश अवस्थी तथा उनकी धर्मपत्नी श्रीमती अंजली अवस्थी द्वारा संचालित सामाजिक कल्याण कार्यक्रमों के अंतर्गत किया गया। कपड़ों की यह खेप स्पोर्टकिंग के असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट राजेन्द्र पाल एवं उनकी टीम द्वारा परिषद को सौंपी गई। Abohar News
परिषद अध्यक्ष भारत गोयल ने जानकारी दी कि ये वस्त्र जरूरतमंदों एवं बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में आवश्यकता अनुसार वितरित किए जाएंगे, जिससे अनेक परिवारों को राहत मिलेगी। इस सहयोग के लिए परिषद के पदाधिकारियों—अध्यक्ष भारत गोयल, सचिव हितेश मोंगा, कोषाध्यक्ष राकेश नागोरी, संदीप वत्स, पारुल गुप्ता, अनुराग ईश्पूजानी, काली ईश्पूजानी एवं मदनलाल—ने स्पोर्टकिंग इंडिया लिमिटेड का आभार व्यक्त किया और कंपनी की सामाजिक संवेदनशीलता की सराहना की। Abohar News
यह भी पढ़ें:– डीसी ने किया पराली के उचित निपटान का आह्वान