खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। Kharkhoda News: राष्ट्रीय खेल दिवस को 29 से 31 अगस्त तक राष्ट्रीय खेल उत्सव में के रूप में मनाया जाएगा। जिसका शुभारंभ कन्या महाविद्यालय में प्राचार्या डॉ. तराना नेगी ने किया। 29 अगस्त को महाविद्यालय की छात्राओं और स्टाफ सदस्यों ने उत्तर शिक्षा विभाग पंचकूला द्वारा लांच की गई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में हिस्सा लिया जो वेबैक्स एप पर आयोजित की गई। इसके बाद उपस्थित छात्राओ और स्टाफ सदस्यों ने डॉ किरण सरोहा डॉ.योगिता की उपस्थिति में मेजर ध्यानचंद जी को श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें नमन किया। Kharkhoda News
साथ ही सभी ने शपथ ग्रहण की कि शारीरिक, मानसिक रूप से मजबूत और भावनात्मक रूप से संतुलित रहेंगे तथा अपने और अपने परिवार तथा दोस्तों को हर दिन फिट रहने के लिए प्रोत्साहित करेंगे। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. दर्शना ने बताया कि राष्ट्रीय खेल दिवस मेजर ध्यानचंद जी की याद में मनाया जाता है। सन 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने फिट इंडिया मूवमेंट अभियान का आयोजन किया । इस सब का उद्देश्य देशवासियों को स्वस्थ और खेलों के प्रति प्रेरित करना है। जिससे सभी शारीरिक मानसिक और बौद्धिक रूप से फिट रहे और देश की प्रगति में सहायक बने।उन्होंने कहा कि खेलों में अच्छा भविष्य है। जिला स्तर, राज्य स्तर और राष्ट्रीय स्तर पर मेडल मिलने पर छात्राएं धनराशि और सरकारी पद प्राप्त करने के योग्य बन जाती है। Kharkhoda News
कॉलेज में राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर रस्साकशी और बैडमिंटन खेलों में छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और स्वस्थ खेल भावना का परिचय दिया। बैडमिंटन खेल में उर्मिला और विशाखा के मध्य खेला गया जिसमें उर्मिला ने 15 /14 के कड़े मुकाबले में विजय प्राप्त की। रस्साकशी मैच टीम भगत सिंह और टीम सुभाष चंद्र बोस के बीच हुआ । इन दोनों टीमों में महाविद्यालय की छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। छात्राओं में निशु, उर्मिला, रजनी, अंजू, यशिका, सिमरन, पायल, पलक, विशाखा, मनीषा, आंचल, आदि छात्राओं ने हिस्सा लिया। महाविद्यालय इंचार्ज डॉ. किरण सरोहा ने कहा कि खेलने की कोई आयु नहीं होती है, हम सबको जीवन भर किसी न किसी एक खेल को अपने जीवन में आत्मसात कर लेना चाहिए, जिससे हम स्वस्थ रह सके।
सरकार भी इस दिशा में काफी प्रयास कर रही है सरकार द्वारा विभिन्न योजनाएं खेलों को बढ़ावा देने के लिए चलाई जा रही है जिनमें ‘हर गली हर मैदान, खेले सारा हिंदुस्तान’, खेलेगा देश तो खिलेगा देश। इस तरह के प्रयास सरकार द्वारा किए जा रहे हैं जिनके पीछे मुख्य उद्देश्य प्रत्येक नागरिक को शारीरिक, मानसिक ,भावनात्मक रूप से मजबूत और स्वस्थ बनाना है। हमें सरकार की इस मुहिम में भाग लेकर इसको सफल बनाना चाहिए। इस अवसर पर सभी स्टाफ सदस्य डॉ मंदीप डॉ. रमेश , परमवीर आदि उपस्थित रहे। Kharkhoda News
यह भी पढ़ें:– खरखौदा के भाजपा विधायक पर भड़के गोहाना के पूर्व विधायक, अपने कार्यकाल का दिया लेखा-जोखा