गाजियाबाद में सपा की 51 सदस्यीय जिला एवं महानगर कार्यकारिणी गठित

Ghaziabad
Ghaziabad गाजियाबाद में सपा की 51 सदस्यीय जिला एवं महानगर कार्यकारिणी गठित

Ghaziabad (सच कहूँ/ रविंद्र सिंह)। गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने जिला एवं महानगर कार्यकारिणी की घोषणा की गई । रविवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार एवं प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम की संस्तुति पर समाजवादी पार्टी की 51 सदस्यीय जिला और महानगर कार्यकारिणी की घोषणा पत्रकार वार्ता के दौरान की गई। सपा जिला अध्यक्ष एडवोकेट फैसल हुसैन और महानगर अध्यक्ष वीरेन्द्र यादव मौजूदगी में पूर्व विधान परिषद सदस्य जितेंद्र यादव व पूर्व विधायक असलम चौधरी ने संयुक्त रूप से गोविंदपुरम स्थित इंपीरियल फार्म हाउस में कार्यकारिणी की घोषणा की गई ।

समाजवादी पार्टी के नेता गणों ने शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए, जिए की नई समाजवादी पार्टी की कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियों और सदस्यों को बधाई दी। सभी ने पूरे जोश के साथ पार्टी की नीतियों, सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाने और किसी प्रकार के जनहित के मुद्दे पर, संघर्ष में भाग लेने का संकल्प लिया।

ये रहे मौजूद

पूर्व एमएलसी जितेंद्र यादव , पूर्व विधायक असलम चौधरी ,धर्मवीर डबास, नाहर सिंह यादव, मधु चौधरी, साजिद हुसैन, राज देवी चौधरी, अभिषेक गर्ग, आनंद चौधरी, रश्मि चौधरी, संतोष यादव, आदिल मलिक, विकास यादव, बाबू सिंह आर्य,एडवोकेट रमेश यादव आदि सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here