एसएसपी ने किया नाकों व थानों का निरीक्षण

Malout News
एसएसपी ने किया नाकों व थानों का निरीक्षण

त्यौहारों के मद्देनजर पूरी तरह चौकस श्री मुक्तसर साहिब पुलिस | Malout News

मलोट (सच कहूँ/मनोज)। सीएम भगवंत मान (Bhagwant Mann) व डीजीपी आईपीएस गौरव की हिदायतों के तहत एसएसपी श्री मुक्तसर साहिब आईपीएस भागीरथ सिंह मीना द्वारा त्यौहारों के मद्देनजर जिला श्री मुक्तसर साहिब में कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं, जहां पुलिस द्वारा राज्य के साथ लगती बाहर के राज्यों की सीमाओं को सील कर चैकिंग की जा रही है, वहीं होटलां, रैस्टोरेंटों, ढ़ाबों व रैस्ट हाऊसों में सर्च अभियान चलाया जा रहा है। इसी को मुख्य रखते सोमवार को एसएसपी भागीरथ सिंह मीना ने नाकों व थाना सिटी मलोट में औचक निरीक्षण किया। Malout News

एसएसपी ने बताया कि जिले में लोगों की सुरक्षा को मुख्य रखते, अमन कानून की स्थिति को बरकरार रखने के लिए और असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए जिले में कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं, जिसके चलते नाकों व थाना सिटी मलोट में चैकिंग की गई है। चैकिंग दौरान थानों में असला, थाने में लगे सीसीटीवी कैमरे, बॉडी प्रोटैक्टर, कैनशील्डों, थाने में पुलिस की तैनाती व सीनियर अधिकारियों से ताल मेल करने के लिए वायरल सैट का

जायजा लिया और साथ ही नाकों पर तैनात पुलिस कर्मियों की उपस्थिति, कैमरे, रात के समय नाकों पर रिफ्लैक्टर जैकेट, बैरीगेट और टॉर्च लाईट को चैक किया गया। उन्होंने पुलिस कर्मियों को हिदायत दी कि ड्यूटी दौरान हुई कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्वों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर कोई व्यक्ति हमें कोई जानकारी देना चाहता है तो वह हमारे हैल्पलाईन नंबर 80549-42100 पर फोन काल या व्हाट्सएप कर सकता है। जानकारी देने वाला का नाम गुप्त रखा जाएगा। Malout News

यह भी पढ़ें:– पराली को आग लगाने पर लगाया 2.82 लाख का ‘पर्यावरण जुर्माना’