नव्या बेनीवाल चमके, बने मैन ऑफ द मैच
सरसा (सच कहूँ न्यूज)। मुंबई में इंटरनेशनल स्कूल स्पोर्ट्स ऑर्गेनाइजेशन (आईएसएसओ) द्वारा आयोजित प्रतियोगिताओं के सातवें संस्करण में सेंट एमएसजी ग्लोरियस इंटरनेशनल स्कूल सरसा की अंडर-14 क्रिकेट टीम (Under-14 cricket team) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की। यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता केवल इंटरनेशनल बोर्ड से मान्यता प्राप्त स्कूलों के लिए आयोजित की जाती है। टीम का मुकाबला सेंटर पॉइंट इंटरनेशनल स्कूल, नागपुर की टीम से हुआ। सेंट एमएसजी ग्लोरियस इंटरनेशनल स्कूल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर163 रन बनाए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी सेंटर पॉइंट इंटरनेशनल स्कूल की टीम सेंट एमएसजी की कसी हुई गेंदबाजी के सामने केवल 37 रन पर ऑल आउट हो गई। इस तरह सेंट एमएसजी ग्लोरियस इंटरनेशनल स्कूल ने यह मैच 125 रनों से अपने नाम किया। मैच में शानदार प्रदर्शन के आधार पर कक्षा 7वीं के नव्या बेनीवाल को मैन ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने 35 रनों की नाबाद पारी खेलते हुए दो विकेट भी चटकाए और टीम की जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया। टीम की इस शानदार जीत से स्कूल में खुशी का माहौल है। स्कूल के डायरेक्टर प्रिंसीपल अजय धमीजा इन्सां व प्रबंधन ने खिलाड़ियों व उनके प्रशिक्षक जसकरण सिंह को बधाई दी है और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं।















