सेंट जेवियर्स वर्ल्ड स्कूल, मीरापुर का शानदार परीक्षा परिणाम

Mirapur
Mirapur सेंट जेवियर्स वर्ल्ड स्कूल, मीरापुर का शानदार परीक्षा परिणाम

मीरापुर। (सच कहूं/कोमल प्रजापति)।  सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में सेंट जेवियर्स वर्ल्ड स्कूल, मीरापुर के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विद्यालय का नाम रोशन किया। कक्षा 12वीं में केशिका ने 91% अंक प्राप्त कर टॉप किया। आदित्य और जसनप्रीत ने 86.6%, इक़रा ने 86.2%, हेमंत गोयल ने 84.2%, सातविक कपासिया व गुरसेवक सिंह ने 84% तथा भावना शर्मा ने 83.4% अंक प्राप्त कर बेहतरीन प्रदर्शन किया।

कक्षा 10वीं में कीर्ति ने 95.8% अंक हासिल कर स्कूल टॉपर बनीं। निधि सिरोहा ने 92.2%, अव्या पंवार ने 89.2%, महक ने 85.4%, आदर्श कुमार ने 83.6% और परमिंदर ने 79.8% अंक प्राप्त कर स्कूल को गौरवान्वित किया। इस अवसर पर स्कूल परिसर में सुबह से ही हर्षोल्लास का माहौल रहा। छात्रों और शिक्षकों ने एक-दूसरे को मिठाइयाँ खिलाकर खुशी ज़ाहिर की। प्रधानाचार्य सजी वर्गिस ने सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि छात्रों की यह सफलता उनकी कड़ी मेहनत, शिक्षकों के मार्गदर्शन और अभिभावकों के सहयोग का परिणाम है।