राज्य सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए ऐतिहासिक फैसले ले रही: अनिल कुमार 

Ghaziabad News
Ghaziabad News: राज्य सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए ऐतिहासिक फैसले ले रही: अनिल कुमार 

खेल प्रतिभाओं को मंच देने की सराहनीय पहल, जनपद के  ‘ट्राइडेंट 2.0 ग्राउंड’ पर  पॉवर  कनक  ओपन क्रिकेट टूर्नामेंट सम्पन्न

  • आरएलडी  हमेशा से खेलों व खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करता आया है: कैबिनेट मंत्री
  • कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार व आरएलडी  नेताओं की मौजूदगी में खुर्राट 11 ने जीता फाइनल मुकाबला

गाजियाबाद (सच कहूँ/रविंद्र सिंह)। Ghaziabad News: जनपद के  ‘ट्राइडेंट 2.0 क्रिकेट ग्राउंड’ पर आयोजित पोवार  कनक  ओपन क्रिकेट प्रतियोगिता  का फाइनल मैच शनिवार, 27 सितम्बर 2025 को बड़े ही उत्साह और गरिमा के साथ सम्पन्न हुआ। इस प्रतियोगिता का आयोजन **राष्ट्रीय लोकदल प्रोफेशनल मंच, मेरठ  द्वारा किया गया। फाइनल मुकाबला,खुर्राट 11’ और ‘ राइडर्स ’ के बीच खेला गया, जिसमें  खुर्राट 11  ने 7 विकेट से शानदार जीत दर्ज कर  2 लाख रुपये नकद और ट्रॉफी अपने नाम की।  Ghaziabad News

राइडर्स टीम को उपविजेता के रूप में 1 लाख रुपये और ट्रॉफी प्रदान की गई। मुख्य अतिथि के रूप में  कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार शामिल हुए। प्रतियोगिता में बतौर  मुख्य अतिथि  उत्तर प्रदेश सरकार के विज्ञान एवं तकनीकी मंत्री  अनिल कुमार उपस्थित रहे। उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि राज्य सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए ऐतिहासिक फैसले ले रही है। आरएलडी  हमेशा से खेलों व खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करता आया है। पार्टी अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह ने तो अपनी सांसद निधि भी खेलों के लिए समर्पित की है। कार्यक्रम में  राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय सचिव डॉ. कुलदीप उज्ज्वल,वरिष्ठ अधिवक्ता व आरएलडी  प्रोफेशनल मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष  रविकांत चड्ढा, प्रदेशाध्यक्ष बीरपाल मलिक, राजीव बालियान, रामपाल सिंह, अरुण दहिया, अक्षय सिसोदिया, पूजा राजपूत, हिमांशु चौधरी,  अमित सांगवान  सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। Ghaziabad News

सभी अतिथियों ने मैदान पर पहुंचकर दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और खेल भावना को सराहा। सम्मान और पुरस्कार,विजेता टीम, खुर्राट 11 (दो  लाख नकद प्लस  ट्रॉफी), उपविजेता टीम, राइडर्स (एक  लाख नकद प्लस ट्रॉफी), मैन ऑफ द मैच,संदीप तोमर,प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट, आकाश तोमर रहे। कार्यक्रम के  आयोजक प्रदीप उज्ज्वल और रविन्द्र उज्ज्वल  ने सभी अतिथियों, प्रतिभागियों और सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं युवाओं को न केवल खेल के प्रति उत्साहित करती हैं, बल्कि सामाजिक एकजुटता और सकारात्मक नेतृत्व की भावना भी विकसित करती हैं। Ghaziabad News

यह भी पढ़ें:– Snake News: आलसी लेकिन जानलेवा सांप, शांति के पीछे छुपा खतरा