शिक्षक संघ प्रगतिशील की जिला बैठक आयोजित
Pension News: हनुमानगढ़। राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील की जिला कार्यकारिणी एवं उप शाखा अध्यक्ष मंत्री की संयुक्त बैठक शनिवार को नोहर के रामसुखदास पार्क में ओमप्रकाश नांदेवाल की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में अलवर में प्रस्तावित प्रांतीय शिक्षक सम्मेलन में अधिकाधिक संख्या में भागीदारी सुनिश्चित करने, किसी प्रकार के वित्तीय प्रावधान के बिना विद्यालयों में रंग-रोगन करवाने के लिए विभागीय अधिकारियों की ओर से संस्था प्रधानों को प्रताड़ित करने की निंदा करते हुए वित्तीय प्रावधान की मांग, दो वर्ष की संतोषप्रद सेवा पूर्ण कर चुके शिक्षकों के वेतन नियमितीकरण करने, पुरानी पेंशन से संबंधित राज्य सरकार की ओर से हाल ही में जारी आदेशों की निंदा करते हुए पुरानी पेंशन व्यवस्था से छेड़छाड़ नहीं करने की मांग की गई। Hanumangarh News
इसके अलावा लंबित एसीपी, योग्यता अभिवृद्धि प्रकरणों का निस्तारण करने आदि मुद्दों पर चर्चा की गई। जिला कार्यकारिणी के रिक्त पदों पर मनोनयन किया गया। बैठक में जिला मंत्री अशोक धौलपुरिया, राममूर्ति स्वामी, बेगराज खोथ, उग्रसेन सहारण, ओमप्रकाश सुथार, मनोज कुमार, नरेश कुमार, रामप्रताप सिहाग, भूप सहू, डूंगरराम मेहरिया, भूराराम सहारण, रामकुमार महिया, जगदीश प्रसाद स्वामी, हंसराज महरिया, राजकमल शर्मा, सुरेश जांगिड़, भंवर सहारण, जय नोखवाल, शीशपाल आर्य, रणवीर जाखड़, रोहित कुमार, नेकीराम धनिया, जोगेंद्र मोठसरा, हवा सिंह मंडेवाल, महेंद्र सिंह, सतपाल बेनीवाल, उम्मेद सिंह मौजूद रहे। Hanumangarh News