हरियाणा में नेता जी बोस के नाम पर बनेगा राज्य सूचना आयोग भवन

State Information Commission sachkahoon

सीएम मनोहर लाल ने किया ऐलान 36.49 करोड़ रुपये आएगी लागत

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की 125वीं जयंती पर पंचकूला के सेक्टर 3 में 36.49 करोड़ की अनुमानित लागत से बनने वाले राज्य सूचना आयोग(State Information Commission) के भवन की आधारशिला रखी और भवन का नाम नेता जी सुभाष चन्द्र बोस को समर्पित करते हुए इसका नाम ‘नेताजी सुभाष चन्द्र बोस राज्य सूचना आयोग भवन’ रखने की घोषणा भी की।

कांग्रेस वंशवाद से बाहर नहीं निकल पाई

मुख्यमंत्री ने कहा कि नेता जी सुभाष चन्द्र बोस ने देश की आजादी में युवाओं में जो जज्बा पैदा किया व प्रेरणा दी, उसको कभी भुलाया नहीं जा सकता। यह दु:ख की बात है कि कांग्रेस पार्टी को नेहरू परिवार के वंशवाद से बाहर निकलने की फुर्सत नहीं मिली और इसके चलते देश की आजादी में नेता जी व अन्य क्रांतिकारियों द्वारा दिए गए योगदान को आगे नहीं लाया गया।

75 स्थानों पर मनाया पराक्रम दिवस

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज नेता जी की 125वीं जयंती पर देश की आजादी के 75वें अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत हरियाणा में 75 स्थानों पर पराक्रम दिवस के कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। हरियाणा एमएलए होस्टल चण्डीगढ़ के पार्क में भी सुभाष चन्द्र बोस की प्रतिमा का अनावरण किया गया है।

हर साल 1000 युवाओं को मिलेगी एडवेंचर स्पोर्ट्स ट्रेनिंग

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने घोषणा की कि राज्य सरकार द्वारा प्रति वर्ष प्रदेश के 1,000 युवाओं को एडवेंचर-स्पोर्टस की ट्रेनिंग दी जाएगी ताकि वे रोजगार प्राप्त कर सकें। पंचकूला जिला के मोरनी के अलावा कलेसर, ढ़ोसी, अरावली व मेवात की पहाड़ियों में भी एडवेंचर-स्पोर्टस आरंभ किए जाएंगे, जहां पर हर साल तीन से पांच ‘एडवेंचर-स्पोर्टस कैंप’ आयोजित किए जाएंगे।

उक्त कैंपों में ट्रेनिंग पर 2 करोड़ रूपए की राशि प्रत्येक वर्ष खर्च की जाएगी। इस दौरान मिल्खा सिंह एडवेंचर स्पोर्टस क्लब द्वारा मोरनी क्षेत्र में साहसिक खेलों को बढ़ावा देने व पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए होम स्टे योजना के तहत मोरनी के स्थानीय 40 युवाओं-युवतियों को प्रशिक्षण दिया गया है, जिनमें से 3 को होम स्टे आॅफ इंडिया द्वारा युवा उद्यमी के पेशकश पत्र भी प्रदान किए गए हैं।

दो साल में पूरा होगा निर्माण

राज्य सूचना आयोग(State Information Commission) भवन का निर्माण दो वर्ष में पूरा होने का अनुमान है तथा इस पर 36.49 करोड़ रूपए की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है। प्लाट का कुल क्षेत्र 3274.35 वर्ग मीटर है तथा दो बेसमेंट सहित यह 6 मंजिला भवन होगा तथा कुल कवर्ड एरिया 8500.98 वर्ग मीटर होगा। बेसमेंट का क्षेत्र 3692.20 वर्ग मीटर का होगा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।