तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराई, बीटेक के दो छात्रों की मौत, 3 युवक घायल

Road Accident sachkahoon

सोनीपत (सच कहूँ न्यूज)। सोनीपत जिले से गुजरने वाले मेरठ-झज्जर हाईवे पर देर रात एक तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकरा(Road Accident) गई। कार में 5 दोस्त सवार थे। टक्कर इतनी भीषण थी कि इस हादसे में दो दोस्तों की मौके पर ही मौत गई, जबकि तीन दोस्त गम्भीर रूप से घायल हो गए। पुलिस हादसे की जांच में जुटी हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार गांव ताजपुर के रहने वाले दो दोस्त नवीन व रवि जोकि बीटेक के छात्र थे अपने तीन अन्य तीन दोस्त कमल, कंवल सिंह और नवीन के साथ आपनी स्विफ्ट कार में मेरठ-झज्जर हाईवे पर झज्जर से सोनीपत आ रहे थे। तभी उनकी तेज रफ़्तार कार डिवाइडर से टकरा(Road Accident) गई। जिसमें नवीन व रवि की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके तीन अन्य साथी गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसे की सूचना मिलने के बाद सेक्टर 27 थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सोनीपत के सामान्य अस्पताल में भिजवा दिया। वहीं दो घायलों का इलाज निजी अस्पताल और एक घायल का इलाज सामान्य अस्पताल में चल रहा है। वहीं हादसे की जानकारी देते हुए सेक्टर 27 थाना के जांच अधिकारी अजीत सिंह ने बताया कि हादसे की गहनता से जांच की जा रही है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।