अति-आधुनिक 8 बिस्तरों वाला ‘आईसीयू’ शुरु

Ludhiana News
Ludhiana News: अपग्रेड आईसीयू का उद्घाटन करते डॉ. बलवीर सिंह व अन्य।

अब लुधियाना के सिविल अस्पताल में मरीजों को मिलेंगी आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएं | Ludhian News

  • कैबिनेट मंत्री डॉ. बलवीर सिंह, हरदीप सिंह मुंडियां व सांसद मैंबर अरोड़ा ने किया उद्घाटन | Ludhiana News

लुधियाना (सच कहूँ/जसवीर सिंह गहल)। Ludhiana News: महानगर लुधियाना के सिविल अस्पताल में अब मरीजों को एमरजैंसी में और अधिक अति-आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध होने की उम्मीद जाग गई है। क्योंकि यहां अति-आधुनिक 8 बिस्तरों वाले इंटैंसिव केयर यूनिट (आईसीयू) को अपगे्रड कर लोगों को समर्पित कर दिया है, जिसका बुधवार को कैबिनेट मंत्री डॉ. बलबीर सिंह, हरदीप सिंह मुंडियां, सांसद मैंबर संजीव अरोड़ा व विधायक अशोक पराशर पप्पी ने उद्घाटन किया।प्राप्त जानकारी के अनुसार आईसीयू में वैंटीलेटर स्पोर्ट वाले 4 आईसीयू बैड व हाई फ्लो नैजल आॅक्सीजन (एचएफएनओ व बाईपैप सुविधाओं से लैस 4 एचडीयू (हाई डिपैंडैंसी यूनिट) बैड शामिल हैं। जबकि डीएच लुधियाना के पास पहले ही 31 वैंटीलेटर उपलब्ध हैं। Ludhiana News

डॉ. बलबीर सिंह ने कहा कि उनकी सरकार जमीनी स्तर पर स्वास्थ्य संभाल को मजबूत करने के लिए वचनबद्ध है। यह आईसीयू लुधियाना व आसपास के क्षेत्रों में गंभीर मरीजों के लिए जीवन रेखा के तौर पर काम करेगा। उन्होंने बताया कि अस्पताल में जरूरी स्टाफ है, हाल ही में 16 नई नियुक्तियां की गई हैं, जिनमें ज्यादातर मुख्य तौर पर नर्सिंग स्टाफ है। उन्होंने एमपीएलएडी व सीएसआर फंड का इस्तेमाल कर अस्पताल के आधुनिकरण में शानदार योगदान के लिए एमपी अरोड़ा की प्रशंसा की। इस मौके विधायक राजेन्द्रपाल कौर छीना व विधायक दलजीत सिंह ग्रेवाल, सीनियर डिप्टी मेयर राकेश पराशर व एसडीएम जसलीन कौर भुल्लर सहित अन्य मौजूद थे। Ludhiana News

अरोड़ा ने कहा कि स्थानीय सिविल अस्पताल में इस अति-आधुनिक आईसीयू यूनिट का उद्घाटन सिर्फ बुनियादी ढांचे में विस्तार नहीं है, बल्कि जान बचाने, समय पर महत्वपूर्ण देखभाल प्रदान करने व यह यकीनी बनाने का वायदा है कि कोई भी नागरिक मेडिकल एमरजैंसी के समय पीछे न रहे। सिविल सर्जन डॉ. रमनदीप कौर ने कहा कि डीएच लुधियाना के पास पहले ही 31 वैंटीलेटर मौजूद हैं व अब इस आधुनिक आईसीयू व एचडीयू सैटअप से वह एमरजैंसी को संभालने व विशेष देखभाल प्रदान करने के लिए बेहतर ढंग से तैयार हैं। हरदीप सिंह मुंडियां ने कहा कि यह सिर्फ एक सुविधा नहीं है, यह सरकार का हर नागरिक को उच्च-गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य संभाल प्रदान करने के संकल्प का प्रतीक है।

यह भी पढ़ें:– Rohit Sharma: रोहित ने टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास