जयपुर (सच कहूं न्यूज)। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी रविवार को पार्टी के वरिष्ठ नेता और छत्तीसगढ़ प्रभारी ओम प्रकाश माथुर से मिलने उनके निवास पर पहुंचे और स्वास्थ्य की जानकारी लेकर कुशलक्षेम पूछी। सीपी जोशी ने इससे पूर्व राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संजय शर्मा से उनके सरकारी आवास पर व सड़क दुर्घटना में घायल हुए पूर्व विधायक रामहेत यादव से सवाई मानसिंह अस्पताल पहुंचकर मुलाकत की और स्वास्थ्य की जानकारी ली व चिकित्सकों से चिकित्सा संबंधी चर्चा की। Jaipur News
सीपी जोशी ने सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती भाजपा कार्यालय में नियुक्त वाहन चालक के पिताजी से मिलकर स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली। इस दौरान कैबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत, बानसूर विधायक देवी सिंह शेखावत, प्रदेश उपाध्यक्ष नाहर सिंह जोधा, प्रदेश प्रवक्ता नरेन्द्र कटारा भी साथ रहे। Jaipur News
राजस्थान के प्रवासी कार्यकर्ताओं ने छोड़ी देशभर में अमिट छाप : भजनलाल शर्मा















