राज्य महिला आयोग उत्तर-प्रदेश की सदस्या ने कैराना पहुंचकर सुनी महिलाओं की समस्याएं
- अधिकारियों को सुनवाई के दौरान प्राप्त शिकायतों के शत-प्रतिशत एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के दिए निर्देश
कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Mahila Sashaktikaran: राज्य महिला आयोग उत्तर-प्रदेश की सदस्या डॉ. हिमानी अग्रवाल ने कैराना पहुंचकर महिलाओं की समस्याएं सुनी। उन्होंने जनसुनवाई के दौरान प्राप्त शिकायतों के निर्धारित समयावधि के भीतर धरातलीय एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए है।
गुरुवार को राज्य महिला आयोग उत्तर-प्रदेश की सदस्या डॉ. हिमानी अग्रवाल कैराना पहुंची। जहां पर उन्होंने तहसील मुख्यालय पर स्थित सभागार कक्ष में महिलाओं की समस्याओं को सुना। इससे पूर्व, एसडीएम कैराना निधि भारद्वाज ने बुके भेंट करके उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। जनसुनवाई के दौरान विभिन्न मामलों से सम्बंधित 14 शिकायती-प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिन्हें निर्धारित समयावधि के अंदर निस्तारण हेतु सम्बंधित विभागों को प्रेषित कर दिया गया।
राज्य महिला आयोग की सदस्या ने अधिकारियों को इस दौरान प्राप्त शिकायती-पत्रों का शत-प्रतिशत, गुणवत्तापूर्ण एवं धरातलीय निस्तारण सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया है। उन्होंने किसी भी प्रकार की लापरवाही मिलने पर कार्यवाही के लिए चेताया है। इस अवसर पर एसडीएम कैराना निधि भारद्वाज, सीओ श्यामसिंह, तहसीलदार अर्जुन चौहान, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक समयपाल अत्री, बीडीओ बृजेश कुमार गुप्ता, सीडीपीओ कैराना सुदेश भारती, एडीओ समाज कल्याण ऋतु गुप्ता, राज्य महिला आयोग सदस्या के प्रतिनिधि संजीव कुमार आदि मौजूद रहे। Kairana News
यह भी पढ़ें:– गुरुग्राम नगर निगम ने सार्वजनिक स्थलों से हटाए गए अवैध ढाबे, खोखे व रेहड़ियां