जरूरतमंदों की मदद कर सोना देवी को अर्पित की श्रद्धांजलि
माता सोना देवी के परिवार जनों की और से जरूरतमंद परिवारों को गरम कम्बल वितरण के दौरान ब्लॉक भंगीदास नरेंद्र इंसा ने बताया कि माता सोना देवी ने भी इसी तरह सेवा में अपना जीवन लगाया व आज परिवार भी उनके पदचिन्हों पर चलकर हर मौके पर बढ़-चढ़ कर सेवा कर रहा है।


























