बेंगलुरु की साध-संगत ने स्टेशनरी व कपड़े वितरित कर मनाया पावन भंडारा

stationery and clothes distributed

बेंगलुरु (सच कहूँ न्यूज)। डेरा सच्चा सौदा के संस्थापक पूजनीय शाह मस्ताना जी महाराज के पावन अवतार माह की खुशी व पूज्य गुरु जी के लाइव दर्शन देने पर बेंगलुरु की साध संगत ने गत दिवस पावन भंडारे के अवसर पर गरीब जरूरतमंद बच्चों को स्टेशनरी व कपड़े वितरित (stationery and clothes distributed) किये। साध-संगत ने खुशी प्रकट करते हुए कहा कि पूज्य गुरु जी ने हमेशा हमें इंसानियत व मानवता की सेवा करने की शिक्षा दी है, जिसके तहत ब्लॉक की साध-संगत लगातार नेकी के मार्ग पर अग्रसर हैं। उन्होंने कहा कि आज पूज्य गुरु जी की बदौलत पूरे विश्व में करोड़ों डेरा श्रद्धालु रक्तदान, पौधारोपण, राशन वितरण, मकान बनाकर देना, शरीरदान, गुर्दादान, आंखे दान, जरूरतमंद कन्याओं का विवाह करवाने सहित अन्य कार्य कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें–सरसा में देखा गया हिमालयन ग्रिफन वल्चर नस्ल का गिद्ध

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here